सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Haryana Police launches a major crackdown on criminal networks conducting simultaneous raids at 934 locations

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन: हरियाणा पुलिस का अपराधियों के नेटवर्क पर कड़ा वार, 934 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी

अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़ Published by: नवीन दलाल Updated Sun, 21 Dec 2025 12:14 PM IST
सार

साइबर हेल्पलाइन 1930 पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हरियाणा पुलिस ने लगभग 1.62 करोड़ रुपये की ठगी राशि में से 78 लाख रुपये से अधिक को फ्रीज किया। 363 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए गए और 9.51 लाख रुपये पीड़ितों को रिफंड कराए गए।

विज्ञापन
Haryana Police launches a major crackdown on criminal networks conducting simultaneous raids at 934 locations
पकड़े गए आरोपी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अपराध और संगठित आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ हरियाणा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन 20 दिसंबर 2025 को अपने प्रभाव और व्यापकता के साथ एक बार फिर सामने आया। शनिवार को प्रदेशभर में एकसाथ 934 चिन्हित संवेदनशील ठिकानों पर की गई सुनियोजित कार्रवाई में पुलिस ने 162 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 53 फरार व हिंसक अपराधी तथा 11 अवैध हथियार रखने वाले आरोपी शामिल हैं। इस एकदिवसीय अभियान के दौरान 8 आर्म्स एक्ट के मामलों सहित कुल 67 नई एफआईआर दर्ज की गईं, जिससे अपराधियों के नेटवर्क को गहरी चोट पहुँची।

Trending Videos


नशा, शराब और अवैध कारोबार पर करारा प्रहार
अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने नशे के अवैध कारोबार पर व्यापक कार्रवाई करते हुए 1.2 किलोग्राम गांजा, 301 ग्राम हेरोइन, 47 ग्राम स्मैक, 1 किलोग्राम से अधिक चरस और 44 किलोग्राम से ज्यादा चूरा पोस्त बरामद किया। इसके साथ ही शराब तस्करी पर शिकंजा कसते हुए 126 बोतल विदेशी शराब, 656 बोतल देसी शराब और 23 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। जुए व अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़े धन पर प्रहार करते हुए 87 हजार रुपये नकद बरामद किए गए, जबकि लगभग 2 लाख 95 हजार प्रतिबंधित टेबलेट्स भी पुलिस ने ज़ब्त कीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


हथियारों और वाहनों की बड़ी बरामदगी
पूरे दिन चली इस कार्रवाई में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज 8 मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 देसी कट्टे, 6 पिस्टल, 1 रिवॉल्वर, 1 राइफल और 10 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए। अपराधियों की आवाजाही रोकने के उद्देश्य से पुलिस ने उनके परिवहन साधनों पर भी कार्रवाई करते हुए 2 कार, 4 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी, 1 ट्रैक्टर, लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य का एक डंपर तथा सोना-चांदी जैसी अन्य कीमती वस्तुएँ बरामद कीं।

जिलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन: गुरुग्राम, सिरसा और कैथल आगे
जमीनी स्तर पर जिलों की सक्रियता ने इस ऑपरेशन को नई ऊँचाई दी। गुरुग्राम पुलिस ने 27 अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 15 फरार अपराधी शामिल हैं, साथ ही 1 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद कर नशे के नेटवर्क को तोड़ा। सिरसा जिले ने सर्वाधिक 68 स्थानों पर छापेमारी कर 9 अपराधियों को पकड़ा। कैथल पुलिस ने 11 फरार हिंसक अपराधियों की गिरफ्तारी कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। डबवाली पुलिस ने अकेले ही 2 लाख 95 हजार प्रतिबंधित टेबलेट्स की बड़ी बरामदगी की, जबकि पानीपत और भिवानी ने क्रमशः 7 और 5 खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार कर आमजन में सुरक्षा का भरोसा मजबूत किया। अभियान के दौरान 1 लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया और पड़ोसी राज्यों के साथ 70 इंटेलिजेंस रिपोर्ट साझा कर अंतरराज्यीय अपराध पर प्रभावी शिकंजा कसा गया।

मानवीय चेहरा: 598 जरूरतमंदों को सहायता

यह अभियान केवल गिरफ्तारियों तक सीमित नहीं रहा। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 598 जरूरतमंद और विपत्ति में फंसे लोगों की सहायता कर खाकी का मानवीय और संवेदनशील चेहरा भी प्रस्तुत किया, जिससे समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ।

लिफ्ट के बहाने लूट का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
गोहाना के पास बड़ोता फ्लाईओवर पर लिफ्ट के बहाने चालक के साथ लूट और मारपीट की घटना को सोनीपत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुलझाया। दिल्ली और मेरठ के रहने वाले आरोपी राहुल और अंकित को गिरफ्तार कर लूटी गई गाड़ी बरामद की गई, जिससे बेखौफ बदमाशों के मंसूबों पर विराम लगा।

एटीएम चोरी के अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश
नूंह पुलिस ने रायपुरी के जंगलों में कार्रवाई कर एटीएम चोरी के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। इस दौरान मास्टरमाइंड नियामत उर्फ ‘घोड़ा’ और उसके साथी रणवीर राणा को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया, जो हरियाणा के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी एटीएम लूट की वारदातों में संलिप्त थे।

साइबर ठगी पर सख्त कार्रवाई: राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
रोहतक में ‘वर्क फ्रॉम होम’ के नाम पर 10 लाख रुपये से अधिक की साइबर ठगी के मामले में पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने राजस्थान स्थित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए विशाल, शाहरुख और सोहेल को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई ने ऑनलाइन ठगी करने वालों को स्पष्ट संदेश दिया कि कानून की पकड़ से बचना अब संभव नहीं।

मुठभेड़ में काबू किया गया ईनामी बदमाश

भिवानी में एसटीएफ और सीआईए की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश अजय उर्फ भोला को गिरफ्तार किया। गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी ने अपराधियों के लिए कड़ा संदेश दिया।

1930 हेल्पलाइन से साइबर अपराध पर लगाम
साइबर हेल्पलाइन 1930 पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हरियाणा पुलिस ने लगभग 1.62 करोड़ रुपये की ठगी राशि में से 78 लाख रुपये से अधिक को फ्रीज किया। 363 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए गए और 9.51 लाख रुपये पीड़ितों को रिफंड कराए गए। इस प्रभावी कार्रवाई से डिजिटल हरियाणा को और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया।

सुरक्षित हरियाणा की ओर सशक्त कदम
ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा पुलिस अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर अडिग है। यह अभियान न केवल कानून का सख्त संदेश है, बल्कि प्रदेश को सुरक्षित, शांत और अपराधमुक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत और निर्णायक पहल भी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed