Ujjain: रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में कटा मिला सेंटिंग कारोबारी का शव, पहचान के बाद परिवार में मचा कोहराम
Ujjain Crime: उज्जैन के लालपुल ब्रिज पर रेलवे पटरी से एक युवक का शव दो टुकड़ों में कटा मिला। मृतक की पहचान मुन्ना पिता गौरीशंकर कौशल के रूप में हुई है। पुलिस जांच कर रही है कि मामला हादसा है या आत्महत्या।
विस्तार
महाकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुल ब्रिज पर शनिवार सुबह एक युवक का शव रेलवे पटरी पर दो टुकड़ों में कटा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव के दोनों हिस्सों को एकत्र कर चरक अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष भिजवाया। कुछ देर पहले ही उक्त ट्रैक से मालगाड़ी गुजरने की जानकारी सामने आई है।
थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि मृतक की पहचान मुन्ना पिता गौरीशंकर कौशल के रूप में हुई है। वह पूर्व में लालपुल क्षेत्र में रहता था, जबकि वर्तमान में मक्सी रोड स्थित चकोर पार्क क्षेत्र में निवास कर रहा था। मृतक सेंटिंग का काम करता था और अलग-अलग इलाकों में उसकी साइट चल रही थी।
पढ़ें: युवक पर जानलेवा हमले के बाद देर रात छावनी में तब्दील हुई न्यू दमोह कॉलोनी, प्रत्येक ब्लॉक की हुई जांच
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह मृतक का बेटा राहुल उन्हें नानाखेड़ा चौराहे तक छोड़कर गया था, जहां से मुन्ना को काला पत्थर क्षेत्र में स्थित साइट पर जाना था। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तब परिजन चिंतित हुए। इसी बीच महाकाल थाना पुलिस ने लालपुल ब्रिज के पास रेलवे पटरी से दो हिस्सों में कटी लाश बरामद की। पहचान के लिए शव की तस्वीरें सोशल मीडिया ग्रुप्स में साझा की गईं, जिन्हें देखकर राहुल ने अपने पिता की पहचान की।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मामला हादसा है या आत्महत्या। पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि मुन्ना रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचा। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे, जिसके आधार पर मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

कमेंट
कमेंट X