सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Khanna police arrested 10 people and recovered 22 weapons

Punjab News: मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार और 22 हथियार बरामद

संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Thu, 14 Dec 2023 09:15 PM IST
विज्ञापन
सार

गिरोह इतना माहिर है कि घर में अवैध फैक्टरी में स्क्रैप से ही विदेशी हथियारों जैसे पिस्तौल बना देते थे। पिस्तौल बनने के बाद कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि इन्हें घर में किसी ने स्क्रैप से तैयार किया है। इन हथियारों को मुंह मांगी कीमत पर बेचते थे।

Khanna police arrested 10 people and recovered 22 weapons
प्रेसवार्ता करतीं खन्ना की एसएसपी अमनीत कौंडल। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पुलिस ने हथियारों की तस्करी से जुड़े दो मामलों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर 22 अवैध हथियार बरामद किए हैं। इनमें एक गिरोह सीधे मध्य प्रदेश से जुड़ा है। आरोपियों की पहचान गुरलाल सिंह, मनदीप सिंह निवासी तरनतारन, रक्षित सैनी निवासी अमृतसर, अभिनव मिश्रा निवासी जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), सती फलियां व कमल बडोले, कुलदीप सिंह निवासी मध्य प्रदेश, तेजिंदर सिंह निवासी बटाला जिला गुरदासपुर, अरजिंदर सिंह निवासी जिला अमृतसर, बलजिंदर सिंह निवासी गांव भीखोवाल, जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है ।

loader


इस बात का खुलासा गुरुवार को खन्ना में एसएसपी अमनीत कौंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन की शुरुआत एक दिसंबर से हुई थी, जब खन्ना पुलिस ने नाकाबंदी पर गुरलाल सिंह साजन निवासी होठियां (तरनतारन) और मनदीप सिंह निवासी जंडियाला पट्टी को चार अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था। इनकी पूछताछ में अमृतसर के रक्षित सैनी का नाम सामने आया था, जिसे यह हथियार सप्लाई किए जाने थे। रक्षित सैनी को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

पूछताछ में खुला राज तो एमपी पहुंची टीम

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया था कि यह हथियार अभिनव मिश्रा उर्फ अनुज निवासी खरगोन (मध्य प्रदेश), कमल बडोले निवासी खरगोन (मध्य प्रदेश) और कुलदीप सिंह निवासी मुनावर (मध्य प्रदेश) से लाए गए थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम मध्य प्रदेश भेजी गई। 11 दिसंबर को अभिनव को गिरफ्तार किया गया, उससे दो पिस्टल बरामद किए। कमल बडोले को काबू कर 5 पिस्टल बरामद किए। कुलदीप सिंह से 8 पिस्टल मिले।

कौंडल बताया कि इसी प्रकार 6 दिसंबर को सीआईए स्टाफ ने टी-पॉइंट कब्जा फैक्ट्री रोड के पास तेजिंदर सिंह साबी और अरजिंदर सिंह जोहन को अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार किया था। इनके तार भी बाहरी राज्यों में बैठे हथियार सप्लाई तस्करों से जुड़े हैं, जिसे लेकर जांच की जा रही है। दोनों से छह हथियार मिले थे।

अभिनव था किंगपिन

पंजाब में हथियार सप्लाई का किंगपिन अभिनव है। वह पहले भी 2 बार हथियार सप्लाई कर चुका है। वह जालंधर में दर्ज एक मामले में पीओ है। कुलदीप सिंह मध्य प्रदेश में हथियार बनाता था। पहले भी इन्होंने हथियार बनाकर सप्लाई किए। कुलदीप के पिता प्रह्लाद सिंह के खिलाफ मध्य प्रदेश में आर्म्स एक्ट के तहत 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं। खन्ना पुलिस प्रह्लाद के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है।

घर में स्क्रैप से बनाते हैं आधुनिक हथियार

गिरोह इतना माहिर है कि घर में अवैध फैक्टरी में स्क्रैप से ही विदेशी हथियारों जैसे पिस्तौल बना देते थे। पिस्तौल बनने के बाद कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि इन्हें घर में किसी ने स्क्रैप से तैयार किया है। इन हथियारों को मुंह मांगी कीमत पर बेचते थे। खासकर गैंगस्टरों के गिरोह को हथियार सप्लाई हो रहे थे। हथियारों से पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाना था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed