सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Khanna police caught five people with illegal weapons

Punjab: खन्ना पुलिस को बड़ी सफलता, आठ अवैध हथियारों के साथ पांच को दबोचा, दो आरोपी भाग निकले

संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Tue, 05 Dec 2023 09:10 AM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब की खन्ना पुलिस ने आठ अवैध हथियारों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया। अलग-अलग स्थानों पर नाका लगाकर पुलिस ने इन्हें दबोचा है। हालांकि इस दौरान दो आरोपी भागने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि दोनों मोहाली के रहने वाले हैं। 

Khanna police caught five people with illegal weapons
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खन्ना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी कर पांच बदमाशों को आठ अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसपी (गुप्तचर) प्रज्ञा जैन ने पत्रकार वार्ता में दी। एसपी ने बताया कि एक दिसंबर को सिटी खन्ना पुलिस जीटी रोड पर बने फोकल प्वाइंट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो युवक पैदल आते दिखे। दोनों को रोककर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम गुरलाल सिंह उर्फ साजन व मनदीप सिंह निवासी तरनतारन बताया। गुरलाल सिंह उर्फ साजन के बैग की तलाशी लेने पर दो पिस्टल, दो अतिरिक्त मैगजीन मिली। वहीं, मनदीप सिंह से भी दो पिस्टल और मैगजीन मिले।

loader


इसी तरह दो दिसंबर को पुलिस गांव मेहंदीपुर के सर्विस रोड पर बने टी-पॉइंट पर संदिग्ध लोगों की जांच कर रही थी। इस दौरान खन्ना की तरफ से आ रही एक काली रंग की गाड़ी को रोका गया। कार चालक और साथ की सीट पर बैठे व्यक्ति मौके से भाग निकले। कार की पिछली सीट पर बैठे तीन युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। इनके नाम सतनाम सिंह निवासी डेराबस्सी, लवप्रीत सिंह उर्फ लव व हरदीप निवासी अमृतसर हैं। फरार आरोपियों के नाम पृथ्वी सिंह निवासी मोहाली व गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी बताया जा रहा है। इनसे बड़ी संख्या में हथियार मिले। इनकी निशानदेही पर एक और पिस्टल बरामद की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed