सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Man commits suicide in amritsar of Punjab

Amritsar News: बहू से परेशान ससुर ने की खुदकुशी, फंदे पर लटकी मिली लाश, पांच के खिलाफ केस

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Sun, 14 Aug 2022 09:06 PM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस ने मनप्रीत सिंह की शिकायत पर उनकी पत्नी रमनप्रीत कौर, सास परमजीत कौर, ससुर अमरीक सिंह, साली कंवलजीत कौर, अमनदीप सिंह और सरबजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है।

Man commits suicide in amritsar of Punjab
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

अमृतसर के सदर थानांतर्गत इलाका लक्ष्मी विहार में रहने वाले रघुबीर सिंह ने शुक्रवार रात फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। रघुबीर सिंह अपनी बहू और उसके परिवार से काफी दुखी थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौप दिया और मामले में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


मनप्रीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका प्रॉपर्टी का कारोबार है। छह दिसंबर 2020 को उसकी शादी झब्बाल के गांव बघियाड़ी की रहने वाली रमनदीप कौर के साथ हुई थी। आठ माह पहले उसकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले उनकी पत्नी घर से 15 लाख की एफडी और सोने के गहने लेकर अपने घर चली गई थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उसका (पीड़ित) परिवार रमनदीप को अपने मायके में रखी उक्त एफडी और गहने लाने को कह रहा था। मगर उनकी पत्नी के मायके वाले सामान नहीं लौटा रहे थे। उन्होंने बताया कि इसे लेकर दोनों परिवारों में कई बार विवाद भी हुआ। दोनों परिवारों के झगड़े के चलते उनके पिता रघुबीर सिंह काफी परेशान रहने लगे थे। 

गहने व एफडी नहीं देने से बचने के लिए पत्नी ने तरनतारन के महिला थाने में उनके खिलाफ शिकायत भी दी थी। शुक्रवार रात उनके पिता इस मामले को लेकर काफी परेशान हो गए और उन्होंने रात को कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह देर रात अचानक अपने पिता के कमरे में पहुंचे तो पाया कि उनके पिता का शव रस्सी से लटक रहा था। पुलिस ने मनप्रीत सिंह की शिकायत पर उनकी पत्नी रमनप्रीत कौर, सास परमजीत कौर, ससुर अमरीक सिंह, साली कंवलजीत कौर, अमनदीप सिंह और सरबजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed