{"_id":"660635084af7c0fa300feb9d","slug":"man-murdered-in-shimlapuri-of-ludhiana-2024-03-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana Murder: पिता के साथ हुई थी मामूली कहासुनी, बहनों ने परिवार के साथ मिल पड़ोसी को उतारा मौत के घाट","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Ludhiana Murder: पिता के साथ हुई थी मामूली कहासुनी, बहनों ने परिवार के साथ मिल पड़ोसी को उतारा मौत के घाट
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 29 Mar 2024 03:44 PM IST
विज्ञापन
सार
सुखविंदर सिंह उर्फ बबलू कई सालों से ढिल्लों नगर इलाके में रहता था। वह ऑटो चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। दो तीन दिन पहले इलाके में एक लावारिस बैल घूम रहा था तो उसने बलवीर सिंह को कहा कि वह बार बार बैल के आगे से न गुजरे, बैल आने जाने वालों पर हमला करता है। इसी बात पर परिवार उससे रंजिश रखता था।

क्राइम
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना में डाबा के मोहल्ला ढिल्लों नगर इलाके में दंपति ने अपनी दो बेटियों के साथ मिल पड़ोसी को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। मोहल्ले के लोग छुड़वाते रहे, लेकिन चारों आरोपी तब तक पीटते रहे जब तक सुखविंदर सिंह उर्फ बबलू बेहोश नहीं हो गया।
किसी तरह से इलाका निवासियों ने आरोपियों को पीछे हटाया और बबलू को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ने बबलू की हालत को देख उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद एसीपी बृज मोहन और थाना डाबा के एसएचओ इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में बबलू के परिवार वालों की शिकायत पर पड़ोसी बलबीर सिंह, उसकी पत्नी चरणजीत कौर, बेटी दीप जोत कौर और मनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस अधिकारी अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में खुलासा कर दिया जाएगा।
इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि सुखविंदर सिंह उर्फ बबलू कई सालों से ढिल्लों नगर इलाके में रहता था। वह ऑटो चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। दो तीन दिन पहले इलाके में एक लावारिस बैल घूम रहा था तो उसने बलवीर सिंह को कहा कि वह बार बार बैल के आगे से न गुजरे, बैल आने जाने वालों पर हमला करता है और उस पर भी हमला कर सकता है। इसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। आस-पास के लोगों ने बीच बचाव करवा मामला शांत करा दिया।
रोजाना बलबीर और उसका परिवार सुखविंदर बबलू से किसी न किसी बात से उलझ रहा था और झगड़ा कर रहा था। वीरवार देर रात को एक बार फिर उनमें कहासुनी हो गई और आरोपियों ने बबलू पर हमला कर दिया। वह डंडे, लाठियों और तेजधार हथियार से बलबीर और उसके परिवार पर हमला करने लगे। आरोपी उसे तब तक मारते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। इलाके के लोगों ने पहले ही बीच बचाव कराना चाहा, लेकिन आरोपी पीछे नहीं हटे और मारते रहे। किसी तरह से इलाका निवासियों ने बबलू को छुड़वाया और अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई।

किसी तरह से इलाका निवासियों ने आरोपियों को पीछे हटाया और बबलू को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ने बबलू की हालत को देख उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद एसीपी बृज मोहन और थाना डाबा के एसएचओ इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में बबलू के परिवार वालों की शिकायत पर पड़ोसी बलबीर सिंह, उसकी पत्नी चरणजीत कौर, बेटी दीप जोत कौर और मनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस अधिकारी अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में खुलासा कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि सुखविंदर सिंह उर्फ बबलू कई सालों से ढिल्लों नगर इलाके में रहता था। वह ऑटो चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। दो तीन दिन पहले इलाके में एक लावारिस बैल घूम रहा था तो उसने बलवीर सिंह को कहा कि वह बार बार बैल के आगे से न गुजरे, बैल आने जाने वालों पर हमला करता है और उस पर भी हमला कर सकता है। इसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। आस-पास के लोगों ने बीच बचाव करवा मामला शांत करा दिया।
रोजाना बलबीर और उसका परिवार सुखविंदर बबलू से किसी न किसी बात से उलझ रहा था और झगड़ा कर रहा था। वीरवार देर रात को एक बार फिर उनमें कहासुनी हो गई और आरोपियों ने बबलू पर हमला कर दिया। वह डंडे, लाठियों और तेजधार हथियार से बलबीर और उसके परिवार पर हमला करने लगे। आरोपी उसे तब तक मारते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। इलाके के लोगों ने पहले ही बीच बचाव कराना चाहा, लेकिन आरोपी पीछे नहीं हटे और मारते रहे। किसी तरह से इलाका निवासियों ने बबलू को छुड़वाया और अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई।