सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mother and son murdered in Ludhiana, one arrested

Ludhiana: कहासुनी के बाद होने वाले दामाद ने की सास और साले की हत्या, पुल के नीचे शव फेंके, गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 10 Jun 2024 10:17 AM IST
विज्ञापन
सार

पुष्पा देवी और उसका परिवार पुल के नीचे ही झुग्गी में रहता था। उसकी बेटी की शादी आरोपी अमरदीप सिंह के साथ होनी थी। परिवारों में किसी बात को लेकर भी विवाद चल रहा था। शनिवार देर रात पुष्पा देवी और उसका बेटा बैठे थे। इसी दौरान आरोपी अमरदीप सिंह वहां पहुंच गया और किसी बात को लेकर उनके साथ विवाद हो गया।

Mother and son murdered in Ludhiana, one arrested
जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लुधियाना के दुगरी में सिधवां नहर किनारे बने पुल के नीचे खून से लथपथ मां-बेटे के शव पड़े मिले। दोनों की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। वारदात को मृतका के होने वाले दामाद ने अंजाम दिया है। 
loader


मृतक महिला की पहचान पुष्पा देवी (50) और उसके बेटे प्रदीप (20) के रूप में हुई है। हत्या का कारण क्या रहा, इस बारे में अभी जांच चल रही है। सूचना के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी और थाना दुगरी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजे। पुलिस ने पुष्पा देवी के होने वाले दामाद अमरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के अनुसार, पुष्पा देवी और उसका परिवार पुल के नीचे ही झुग्गी में रहता था। उसकी बेटी की शादी आरोपी अमरदीप सिंह के साथ होनी थी। परिवारों में किसी बात को लेकर भी विवाद चल रहा था। शनिवार देर रात पुष्पा देवी और उसका बेटा बैठे थे। इसी दौरान आरोपी अमरदीप सिंह वहां पहुंच गया और किसी बात को लेकर उनके साथ विवाद हो गया। इसी दौरान आरोपी ने तेजधार हथियार से दोनों को मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गया। 

शनिवार सुबह शव देखकर राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि हत्या किस कारण की गई और क्यों की गई। इस मामले में थाना दुगरी के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed