{"_id":"697b825fb4e7f329ac0ed0e5","slug":"murder-in-chandigarh-man-stabbed-to-death-on-hotel-rooftop-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में एक और मर्डर: होटल की छत पर चाकू घोंपकर व्यक्ति को मार डाला, 12 दिन में हत्या की चौथी वारदात","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
चंडीगढ़ में एक और मर्डर: होटल की छत पर चाकू घोंपकर व्यक्ति को मार डाला, 12 दिन में हत्या की चौथी वारदात
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 29 Jan 2026 10:32 PM IST
विज्ञापन
सार
चंडीगढ़ में बीते 12 दिन में हत्या की चार वारदातें हो चुकी है। शहर में एक बार फिर से हत्या की घटना हुई है। इस बार होटल में व्यक्ति को चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
मृतक अरुण तिवारी की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दड़वा के जेपी रॉयल होटल की छत पर बुधवार देर रात मामूली कहासुनी के बाद ऑटो चालक अरुण तिवारी (35) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक विशाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस वारदात के साथ चंडीगढ़ में बीते 12 दिनों में हत्या की यह चौथी घटना सामने आई है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार बुधवार रात अरुण तिवारी सवारियां छोड़ने दड़वा के जेपी रॉयल होटल पहुंचा था। इसी दौरान आरोपी विशाल भी वहां पहुंच गया। दोनों ने होटल की छत पर साथ बैठकर खाना खाया। खाना खाने के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोप है कि विशाल ने होटल की रसोई से चाकू उठाया और अरुण के पेट में घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के मुताबिक वारदात के बाद आरोपी बैटरी ई-रिक्शा से अरुण को सेक्टर-32 के अस्पताल लेकर पहुंचा और वहां छोड़कर चला गया। डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में विशाल के हाथ में चाकू दिखाई दे रहा है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो सकेगा।
मृतक के भाई प्रेम तिवारी ने आरोप लगाया कि इस हमले में विशाल के अलावा साजन और राहुल भी शामिल थे। राहुल को होटल का संचालक बताया गया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अरुण तिवारी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला था और रेलवे स्टेशन पर ऑटो चलाता था। उसके परिवार में छह साल की बेटी और चार महीने की बच्ची भी है।