{"_id":"697bd1e287598eeec3063682","slug":"the-youth-was-attacked-with-a-meat-cutting-knife-rohtak-news-c-17-roh1019-802295-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: मांस काटने वाले चाकू से युवक पर किए थे वार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: मांस काटने वाले चाकू से युवक पर किए थे वार
विज्ञापन
32...सावन। फाइल फोटो
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। शहर के पाड़ा मोहल्ले में पांच दिन पहले पुरानी रंजिश के चलते जमानत पर आए सावन (27) की हत्या करने के आरोपी शिवम उर्फ पैंतीस ने मीट काटने वाले धारदार चाकू से सावन पर वार किए थे। पुलिस ने आरोपी सावन से पूछताछ कर उससे चाकू बरामद कर लिया है।
वीरवार को शिवम व उसके साथी बिजेंद्र को तीन दिन के रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत के चलते सुनारिया जेल भेज दिया गया। बाकी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जांच अधिकारी सुरेंद्र दहिया का कहना है कि तीन टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द बचे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस रिकाॅर्ड के मुताबिक, पाड़ा मोहल्ला निवासी सुभाष ने 24 जनवरी को शिकायत दी थी कि खेलते समय झगड़ा कर रहे बच्चों का उसके बेटे सावन ने बीचबचाव करवा दिया था। करीब दो बजे मोहल्ला निवासी आशु का भांजा उसके बेटे के साथ गाली-गलौज करने लगा। उसने भांजे को समझाकर भेज दिया।
इसके बाद उसका मामा आशु उर्फ शिवा, शिवम उर्फ पैंतीस, रविंद्र उर्फ मोटु, सुरेंद्र, बिजेंद्र उर्फ चौटाला, चांद, निहाल, शंकर, रितिक उर्फ भोला, नवीन उर्फ फच्चर, फाटा, दीपक उर्फ पागल, कालू उर्फ चिराग, अभिषेक सहित 13 से ज्यादा लोग हथियारों सहित आए और हमला कर दिया।
जान बचाने के लिए उसका बेटा भगवान वाल्मीकि मंदिर में घुस गया। आरोपियों ने उसे घेरकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर हालत में सावन को पीजीआई ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी शिवम उर्फ पैंतीस व बिजेंद्र उर्फ चौटाला को गिरफ्तार कर लिया था। तीन दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस ने आरोपी शिवम ने धारदार चाकू व बिजेंद्र उर्फ चौटाला से जेली बरामद की है।
Trending Videos
रोहतक। शहर के पाड़ा मोहल्ले में पांच दिन पहले पुरानी रंजिश के चलते जमानत पर आए सावन (27) की हत्या करने के आरोपी शिवम उर्फ पैंतीस ने मीट काटने वाले धारदार चाकू से सावन पर वार किए थे। पुलिस ने आरोपी सावन से पूछताछ कर उससे चाकू बरामद कर लिया है।
वीरवार को शिवम व उसके साथी बिजेंद्र को तीन दिन के रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत के चलते सुनारिया जेल भेज दिया गया। बाकी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जांच अधिकारी सुरेंद्र दहिया का कहना है कि तीन टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द बचे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस रिकाॅर्ड के मुताबिक, पाड़ा मोहल्ला निवासी सुभाष ने 24 जनवरी को शिकायत दी थी कि खेलते समय झगड़ा कर रहे बच्चों का उसके बेटे सावन ने बीचबचाव करवा दिया था। करीब दो बजे मोहल्ला निवासी आशु का भांजा उसके बेटे के साथ गाली-गलौज करने लगा। उसने भांजे को समझाकर भेज दिया।
इसके बाद उसका मामा आशु उर्फ शिवा, शिवम उर्फ पैंतीस, रविंद्र उर्फ मोटु, सुरेंद्र, बिजेंद्र उर्फ चौटाला, चांद, निहाल, शंकर, रितिक उर्फ भोला, नवीन उर्फ फच्चर, फाटा, दीपक उर्फ पागल, कालू उर्फ चिराग, अभिषेक सहित 13 से ज्यादा लोग हथियारों सहित आए और हमला कर दिया।
जान बचाने के लिए उसका बेटा भगवान वाल्मीकि मंदिर में घुस गया। आरोपियों ने उसे घेरकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर हालत में सावन को पीजीआई ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी शिवम उर्फ पैंतीस व बिजेंद्र उर्फ चौटाला को गिरफ्तार कर लिया था। तीन दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस ने आरोपी शिवम ने धारदार चाकू व बिजेंद्र उर्फ चौटाला से जेली बरामद की है।