{"_id":"5a00ae734f1c1bda538bb57c","slug":"murder-in-gohana-fatehabad-crime-news","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"लड़की से बात करने पर टोका, तो कुल्हाड़ी से काट दी जीजा की गर्दन ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
लड़की से बात करने पर टोका, तो कुल्हाड़ी से काट दी जीजा की गर्दन
ब्यूरो/अमर उजाला, गोहाना(फतेहाबाद)
Updated Tue, 07 Nov 2017 09:10 AM IST
विज्ञापन
जागसी में घटना स्थल का मुआयना करते डीएसपी राजीव देशवाल व थाना प्रभारी वीरभान दहिया।
विज्ञापन
गांव जागसी में एक युवक ने अपने जीजा की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी। जीजा ने अपने साले को किसी लड़की से फोन पर बात करने से रोका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक बिहार के पूर्णिया जिला का रहने वाला था और वह यहां धान की फसल की कटाई के लिए आया था।
गांव जागसी में करीब एक माह पहले धान काटने आए मुबारक (32) की सोमवार रात उसके साले इम्तियाज ने कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। मुबारक के साथ ही उसका साला इम्तियाज व अन्य 15 लोग एक महीने पहले यहां आए थे। वह जागसी गांव निवासी कृष्ण के खेतों में बने कमरे में रहते थे। वहां रहकर ही वह धान कटाई कर रहे थे।
मुबारक के साथ रहने वाले अन्य लोगों ने पुलिस को बताया कि मुबारक का साला इम्तियाज फोन पर किसी लड़की से ज्यादा देर तक बात करता था। जिस पर उसका बहनोई मुबारक उसके टोकता था। इसको लेकर ही सोमवार को दिन में भी उनके बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद सोमवार रात आरोपी वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया।
Trending Videos
गांव जागसी में करीब एक माह पहले धान काटने आए मुबारक (32) की सोमवार रात उसके साले इम्तियाज ने कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। मुबारक के साथ ही उसका साला इम्तियाज व अन्य 15 लोग एक महीने पहले यहां आए थे। वह जागसी गांव निवासी कृष्ण के खेतों में बने कमरे में रहते थे। वहां रहकर ही वह धान कटाई कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुबारक के साथ रहने वाले अन्य लोगों ने पुलिस को बताया कि मुबारक का साला इम्तियाज फोन पर किसी लड़की से ज्यादा देर तक बात करता था। जिस पर उसका बहनोई मुबारक उसके टोकता था। इसको लेकर ही सोमवार को दिन में भी उनके बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद सोमवार रात आरोपी वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया।
Murder
हत्या की सूचना पाकर डीएसपी राजीव देशवाल व बरोदा थाना प्रभारी वीरभान दहिया मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया है। उसे गोहाना रेलवे स्टेशन से काबू किया गया, जो बिहार भागने की फिराक में वहां पहुंचा था।
जागसी गांव में खेतों में धान काटने आए बिहार के मुबारक की उसके साले इम्तियाज ने गर्दन काटकर हत्या कर दी। पुलिस टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश की गई। फोन की लोकेशन व अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन गोहाना से गिरफ्तार कर लिया है। वह बिहार भागने की तैयारी कर रहा था। वीरभान दहिया, बरोदा थाना प्रभारी।
जागसी गांव में खेतों में धान काटने आए बिहार के मुबारक की उसके साले इम्तियाज ने गर्दन काटकर हत्या कर दी। पुलिस टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश की गई। फोन की लोकेशन व अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन गोहाना से गिरफ्तार कर लिया है। वह बिहार भागने की तैयारी कर रहा था। वीरभान दहिया, बरोदा थाना प्रभारी।