{"_id":"44580b4221e050b7b351bbda4c972cbe","slug":"shot-to-army-soldier-by-colleague-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"सेना के जवान ने साथी को गोलियों से भूना","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
सेना के जवान ने साथी को गोलियों से भूना
ब्यूरो/अमर उजाला, फिरोजपुर(पंजाब)
Updated Fri, 24 Apr 2015 09:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सेना के एक जवान ने गुस्से में आकर इंसास राइफल से अपने साथी पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। इस हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जवान के हाथ, पेट के पास और कंधे पर गोलियां लगीं।
Trending Videos
यह घटना रात को पंजाब के फिरोजपुर में सेना की 62 कैवेलरी यूनिट की एडमन बैरक में घटी। उधर, थाना कैंट पुलिस ने सूबेदार बलविंदर सिंह के बयानों पर आरोपी जवान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। उधर, सेना के प्रवक्ता नरेश विग ने बताया कि इस मामले में सेना की ओर से कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों जवानों के बीच क्या विवाद था वो जांच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस को दिए बयान में सूबेदार बलविंदर सिंह वासी गांव मजीरी थाना नरोट, जैमल सिंह जिला पठानकोट (मौजूदा 62 कैवेलरी केयर ऑफ 56एपीओ-सी) ने बताया कि जवानों की शाम की गिनती से फ्री होने के बाद सोने के लिए अपने साथी प्यारा चंद पुत्र चिन्नी राम वासी हमीरपुर हिमाचल 62 कैवेलरी यूनिट में एडमन बैरक में चले गए। सोने की तैयारी करने लगे थे कि इतने में आरोपी एलडी नरिंदर सिंह वासी हमीरपुर हिमाचल अपनी सर्विस राइफल इंसास लेकर बैरक में आ गया। आते ही उसने प्यारा चंद पर राइफल से ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं।
कुछ गोलियां प्यारा चंद के दाएं हाथ, दाएं कंधे और पेट के पास लगीं। इससे जख्मी होकर प्यारा वहीं गिर गया। जवानों की मदद से उसे मिलिट्री अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना कैंट पुलिस ने सुबेदार बलविंदर सिंह के बयान पर आरोपी एलडी नरिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।