सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Sub inspector and his nephew arrested in theft of Rs. 13.13 lakh from CTU cash branch in Chandigarh

CTU का सब इंस्पेक्टर निकला मास्टरमाइंड: कैश ब्रांच से 13.13 लाख की चोरी, भतीजा भी गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 29 Jan 2026 09:05 PM IST
विज्ञापन
Sub inspector and his nephew arrested in theft of Rs. 13.13 lakh from CTU cash branch in Chandigarh
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 बस स्टैंड स्थित सीटीयू की कैश ब्रांच से पुलिस की वर्दी पहनकर करीब 13 लाख 13 हजार रुपये चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज वारदात का मास्टरमाइंड खुद सीटीयू की ट्रैफिक ब्रांच में तैनात सब-इंस्पेक्टर वेदपाल दहिया निकला। पुलिस ने वेदपाल और उसके भतीजे प्रशांत (27) को गिरफ्तार किया है। पुलिस शुक्रवार को दोनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश करेगी। पुलिस के अनुसार सीटीयू के एसआई वेदपाल ने पुलिस की वर्दी पहनकर वारदात को अंजाम दिया था। वेदपाल को अंदरूनी जानकारी थी कि कैश ब्रांच में बड़ी रकम रखी जाती है जिसका फायदा उठाकर उसने वारदात को अंजाम दिया।

Trending Videos


क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतविंदर दुहन आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि चोरी की गई रकम कहां छिपाई गई है और वारदात के पीछे असली मकसद क्या था। बताया जा रहा है कि प्रशांत गांव से चंडीगढ़ आया हुआ था। इसी दौरान वेदपाल ने उसके साथ मिलकर चोरी की साजिश रची। क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि वेदपाल को चाबी और लॉकर खराब होने की जानकारी पहले से ही थी। अमर उजाला ने घटना के बाद प्रकाशित खबर में कई बिंदुओं को लिखते हुए आशंका जताई थी कि वारदात में मिलीभगत हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस की वर्दी बरामद करेगी पुलिस
क्राइम ब्रांच की टीम अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने पुलिस की वर्दी कहां से हासिल की और वारदात के बाद उसे कहां ठिकाने लगाया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी कार से आए थे लेकिन पहचान छिपाने के लिए हाथ में हेलमेट लटकाया हुआ था। घटना के बाद सेक्टर-17 थाना पुलिस, ऑपरेशन सेल, जिला क्राइम सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार जांच में जुटी रहीं। फिलहाल दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और मामले में आगे और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

27 जनवरी तड़के की थी वारदात
घटना 27 जनवरी तड़के करीब तीन बजे की है। आरोपी ने कैश ब्रांच में चेकिंग करने के बहाने सुरक्षाकर्मी को भरोसे में लेने के लिए सीटीयू के कई अधिकारियों का नाम लिया। पुलिस की वर्दी और अधिकारियों के नाम सुनकर सुरक्षाकर्मी को उस पर शक नहीं हुआ और उसने गेट खोल दिया। अंदर घुसते ही आरोपी ने कैश ब्रांच की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान जैसे ही सुरक्षाकर्मी दूसरे कमरे में गया, आरोपी ने उसे कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद आरोपी ने अलमारी के पास रखी चाबी से लॉक खोला और लॉकर से 13.13 लाख रुपये लेकर निकल गया। सुबह करीब साढ़े चार बजे जब सीटीयू की एक महिला कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंची तो सुरक्षाकर्मी बाहर नजर नहीं आया। अंदर जाकर देखा तो वह कमरे में बंद था और बाहर से कुंडी लगी हुई थी। दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला गया और अधिकारियों को सूचना दी गई। हालांकि कैश ब्रांच के बाहर कैमरे नहीं थे लेकिन आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी कैद हो गया जिसकी मदद से आरोपी पकड़ा गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed