सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Thieves attacked young man chasing them in jagraon, died

Ludhiana: बुलेट चुरा कर भागे चोरों ने पीछा कर रहे युवक के सिर पर किया वार, भाई के सामने तोड़ दिया दम

संवाद न्यूज एजेंसी, जगरांव (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 10 Jul 2024 10:25 AM IST
विज्ञापन
सार

चोर सुबह चार बजे घर से बुलेट चुराकर भाग रहे थे। भाइयों ने दूसरी बाइक पर उनका पीछा किया। चोरों ने उन्हें मारने की धमकी दी लेकिन एक युवक ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों ने उसके सिर पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। 

Thieves attacked young man chasing them in jagraon, died
मृतक सुखविंदर सिंह - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जगरांव में सिधवां बेट के गांव गिद्दड़विडि में बुलेट चुरा कर भाग रहे चोरों ने पीछा कर रहे दो भाइयों पर हमला कर दिया। हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लेकर उसका भाई अस्पताल गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 37 साल के सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। 
loader


विज्ञापन
विज्ञापन


अंग्रेजपाल सिंह ने बताया कि वह एचडीएफसी बैंक सिधवां बेट में नौकरी करता है। सुबह करीब चार बजे उनके घर में घुसे चोरों ने बुलेट चुरा लिया और बाइक को घर के बाहर निकाल कर स्टार्ट किया। बाइक की अवाज सुन उसके पिता उठ गए और चोरों को देख लिया। पिता ने उसे और उसके भाई को उठाया। इसके बाद उसने अपने भाई के साथ दूसरी बाइक पर चोरों का पीछा किया। जब आरोपी पेट्रोल पंप हबडा के नजदीक पहुंचे तो उन्होंने चोरों को रुकने के लिए कहा। चोरों ने उन्हें धमकी दी कि वापस चले जाओ नहीं तो मारे जाओगे। 

तभी उसके भाई ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो एक चोर ने उसके सिर पर लोहे के हथियार से वार कर दिया। भाई के सिर से ज्यादा खून निकलता देख कर वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिधवां बेट की पुलिस ने अज्ञात पर हत्या कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

सीसीटीवी में कैद हुए चोर 
गांव गिद्दड़विडि में बाइक चुराने और हत्या आरोपी दोनों चोर घर के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। चोरों ने अपने मुंह पर रूमाल बांध रखे थे। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर हत्या आरोपी दोनों चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed