{"_id":"668e136b1db4b514a9038e55","slug":"thieves-attacked-young-man-chasing-them-in-jagraon-died-2024-07-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: बुलेट चुरा कर भागे चोरों ने पीछा कर रहे युवक के सिर पर किया वार, भाई के सामने तोड़ दिया दम","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Ludhiana: बुलेट चुरा कर भागे चोरों ने पीछा कर रहे युवक के सिर पर किया वार, भाई के सामने तोड़ दिया दम
संवाद न्यूज एजेंसी, जगरांव (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 10 Jul 2024 10:25 AM IST
विज्ञापन
सार
चोर सुबह चार बजे घर से बुलेट चुराकर भाग रहे थे। भाइयों ने दूसरी बाइक पर उनका पीछा किया। चोरों ने उन्हें मारने की धमकी दी लेकिन एक युवक ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों ने उसके सिर पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक सुखविंदर सिंह
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
जगरांव में सिधवां बेट के गांव गिद्दड़विडि में बुलेट चुरा कर भाग रहे चोरों ने पीछा कर रहे दो भाइयों पर हमला कर दिया। हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लेकर उसका भाई अस्पताल गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 37 साल के सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है।
अंग्रेजपाल सिंह ने बताया कि वह एचडीएफसी बैंक सिधवां बेट में नौकरी करता है। सुबह करीब चार बजे उनके घर में घुसे चोरों ने बुलेट चुरा लिया और बाइक को घर के बाहर निकाल कर स्टार्ट किया। बाइक की अवाज सुन उसके पिता उठ गए और चोरों को देख लिया। पिता ने उसे और उसके भाई को उठाया। इसके बाद उसने अपने भाई के साथ दूसरी बाइक पर चोरों का पीछा किया। जब आरोपी पेट्रोल पंप हबडा के नजदीक पहुंचे तो उन्होंने चोरों को रुकने के लिए कहा। चोरों ने उन्हें धमकी दी कि वापस चले जाओ नहीं तो मारे जाओगे।
तभी उसके भाई ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो एक चोर ने उसके सिर पर लोहे के हथियार से वार कर दिया। भाई के सिर से ज्यादा खून निकलता देख कर वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिधवां बेट की पुलिस ने अज्ञात पर हत्या कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में कैद हुए चोर
गांव गिद्दड़विडि में बाइक चुराने और हत्या आरोपी दोनों चोर घर के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। चोरों ने अपने मुंह पर रूमाल बांध रखे थे। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर हत्या आरोपी दोनों चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
अंग्रेजपाल सिंह ने बताया कि वह एचडीएफसी बैंक सिधवां बेट में नौकरी करता है। सुबह करीब चार बजे उनके घर में घुसे चोरों ने बुलेट चुरा लिया और बाइक को घर के बाहर निकाल कर स्टार्ट किया। बाइक की अवाज सुन उसके पिता उठ गए और चोरों को देख लिया। पिता ने उसे और उसके भाई को उठाया। इसके बाद उसने अपने भाई के साथ दूसरी बाइक पर चोरों का पीछा किया। जब आरोपी पेट्रोल पंप हबडा के नजदीक पहुंचे तो उन्होंने चोरों को रुकने के लिए कहा। चोरों ने उन्हें धमकी दी कि वापस चले जाओ नहीं तो मारे जाओगे।
तभी उसके भाई ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो एक चोर ने उसके सिर पर लोहे के हथियार से वार कर दिया। भाई के सिर से ज्यादा खून निकलता देख कर वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिधवां बेट की पुलिस ने अज्ञात पर हत्या कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में कैद हुए चोर
गांव गिद्दड़विडि में बाइक चुराने और हत्या आरोपी दोनों चोर घर के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। चोरों ने अपने मुंह पर रूमाल बांध रखे थे। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर हत्या आरोपी दोनों चोरों की तलाश शुरू कर दी है।