सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   train accident, suicide, crime, old man suicide, boy accident, bahadurgarh, haryana

युवक ट्रेन की चपेट में आया, अधेड़ ने दी कूद कर जान

ब्यूरो/अमर उजाला, बहादुरगढ़ Updated Sat, 26 Mar 2016 02:23 PM IST
विज्ञापन
train accident, suicide, crime, old man suicide, boy accident, bahadurgarh, haryana
लड़ाई देखकर बुजुर्ग की मौत
विज्ञापन
दिल्ली-रोहतक रेल ट्रैक पर अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक अधेड़ ने कूदकर जान दे दी। युवक अपने चाचा के घर जाने के लिए रेलवे लाइन क्रास करते समय ट्रेन की चपेट में आया तो अधेड़ ने गांव से आकर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। सिविल हास्पिटल में पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने दोनों शव परिजनों को सौंप दिया है।
Trending Videos


जानकारी के अनुसार फाग उत्सव के दिन अधेड़ अजब सिंह गांव दुल्हेड़ा में कुश्ती दंगल को देखने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा। वह किसी वाहन में बैठकर बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचा और यहां प्लेटफार्म नंबर-2 के पास रोहतक से दिल्ली की तरफ जा रही जम्मू-तवी के आगे कूद गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


जीआरपी से जांच अधिकारी उप निरीक्षक कपूर सिंह ने बताया कि अधेड़ ने सूसाइड किया है। उसके पास मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त हो पाई है। पुलिस का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही थी। नेहरू पार्क निवासी कमल (23) फाग को रात के समय वह खाना खाकर किसी कार्य के लिए लाइन पार में रहने वाले अपने चाचा के घर जा रहा था तभी बीच रास्ते में रेलवे लाइन क्रास करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जांच अधिकारी कपूर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि स्टेशन से कुछ दूरी पर एक युवक का शव लाइन के साथ पड़ा है तो वे मौके पर पहुंचे। आसपास के लोग भी जुट गए और शव की पहचान कमल के रूप में की। परिजनों को इसके बारे में बताया तो वे भी मौके पर पहुंचे।

बाद में शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया। बताया गया है कि कमल इलेक्ट्रीशियन था और अविवाहित था। दिनभर उसने साथियों के साथ क्रिकेट भी खेला, लेकिन जब उसके दोस्तों को उसकी मौते का पता चला तो वे हास्पिटल में पहुंचे और परिजनों को दिलासा दिलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed