{"_id":"6336ebb85ea6d110f644d17c","slug":"woman-coach-commits-suicide-in-jalandhar-of-punjab","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: फुटबॉल कोच ने शादी से किया मना तो आहत महिला कोच ने जान दी, पुलिस ने दर्ज किया मामला","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jalandhar: फुटबॉल कोच ने शादी से किया मना तो आहत महिला कोच ने जान दी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 30 Sep 2022 06:47 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने धारा 306 का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच दोस्ती थी और प्यार भी था। दोनों एक-दूसरे के घर आया जाया भी करते थे लेकिन अचानक अरुण ने शादी से इन्कार कर दिया। इससे हरदीप कौर काफी आहत हुई।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : फाइल
विस्तार
पंजाब के जालंधर जिले के गांव समरावां में फुटबॉल कोच के प्रेम संबंधो के चलते साथी महिला कोच ने शादी से इन्कार करने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने महिला कोच हरदीप कौर की मां कमलजीत कौर के बयान पर उसके प्रेमी और साथी कोच गांव जंडियाला निवासी अरुणदीप सिंह उर्फ अरुण के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
थाना सदर के एसएचओ अजायब सिंह ने बताया कि लड़की के मां के बयान पर कार्रवाई की जा रही है। लड़की के फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। घटना के बारे में कमलजीत कौर ने बताया कि उनकी बेटी हरदीप सरकारी स्कूल में फुटबॉल कोच थी। अरुणदीप भी वहीं पर कोच था और दोनों आपस में दोस्त थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदीप कौर कोच अरुणदीप से शादी करना चाहती थी लेकिन बीते कुछ दिनों से अरुणदीप ने हरदीप का फोन उठाना बंद कर दिया था। इससे वह काफी आहत थी। इसी कारण उसने जहर निगल लिया। पुलिस ने धारा 306 का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच दोस्ती थी और प्यार भी था। दोनों एक-दूसरे के घर आया जाया भी करते थे लेकिन अचानक अरुण ने शादी से इन्कार कर दिया। इससे हरदीप कौर काफी आहत हुई।