Ludhiana: शराब पीने से रोकती थी पत्नी, जमीन पर पटककर मार डाला, हत्या के बाद शव के पास ही बैठा रहा
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 04 Apr 2024 11:00 AM IST
विज्ञापन
सार
माने (31) की हत्या के बारे में उस समय चला जब माने का भाई शिवराज उससे मिलने के लिए गया। अंदर शव जमीन पर पड़ा था और आरोपी पास में बैठा था, बच्चे भी पास में ही बैठे थे। इसके बाद शिवराज ने इसकी शिकायत पुलिस के पास की।

crime
- फोटो : अमर उजाला