सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   ED freezes 18 bank accounts worth Rs 22.38 lakh, seizes Rs 4 lakh in cash

Chandigarh News: ईडी ने 22.38 लाख के 18 बैंक खाते फ्रीज किए, 4 लाख नकदी बरामद

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 31 Dec 2025 02:30 AM IST
विज्ञापन
ED freezes 18 bank accounts worth Rs 22.38 lakh, seizes Rs 4 lakh in cash
विज्ञापन
चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), चंडीगढ़ जोनल कार्यालय ने 24 दिसंबर को अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और चंडीगढ़ में स्थित 9 आवासीय परिसरों में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत फर्जी संस्था क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर निवेश की आड़ में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के संबंध में तलाशी अभियान चलाया।
Trending Videos

तलाशी में कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए हैं। इस मामले में आपराधिक तरीके से अर्जित 22.38 लाख रुपये की रकम वाले 18 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है और 4 लाख रुपये जब्त किए हैं। साथ ही करीब 3 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां भी बरामद की गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

हरियाणा पुलिस की ओर से विकास कालरा, तरुण तनेजा, कपिल कुमार और पवन कुमार के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की है। ईडी की जांच में पता चला है कि आरोपियों ने मिलीभगत कर शहर और आसपास के इलाकों के कई लोगों को क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने का लालच देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की थी। आरोपियों ने क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कंपनी के नाम से एक फर्जी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया था जिसका मकसद भोले-भाले निवेशकों की मेहनत की कमाई लूटना था।
जांच से पता चला कि आरोपियों ने बाइनेंस पर क्रिप्टो वॉलेट बनाए थे। जहां उन्होंने विभिन्न निवेशकों से पैसे प्राप्त किए। आरोपियों के बैंक खातों के विश्लेषण से पता चलता है कि निवेशकों से प्राप्त निवेश उनके व्यक्तिगत बैंक खातों में आए और परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के बैंक खातों से उन्हें ट्रांसफर किया गया। आपराधिक तरीके से प्राप्त धन का उपयोग आरोपियों ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर अचल संपत्तियां खरीदने में किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed