चंडीगढ़ में कोहरा: 10 मीटर तक रही दृश्यता, फॉग लैंप जलाकर चलीं गाड़ियां; एक जनवरी को बारिश की संभावना
मौसम विभाग के निदेशक सुरिंदर पाल के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण अब मौसम में तेजी के साथ बदलाव आ रहे हैं। एक और दो जनवरी को कोहरा कम होगा लेकिन उसके बाद कोहरा बढ़ने के आसार हैं।
विस्तार
चंडीगढ़ में घने कोहरे का कहर जारी है। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह के समय दृश्यता करीब दस मीटर तक रह गई थी।
चालक डिपर और फॉग लाइट जलाकर ही गाड़ी को चला रहे थे। मंगलवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
चंडीगढ़ से आने और जाने वाली काफी उड़ान मौसम की वजह से रद्द कर दी गईं। मौसम विभाग के निदेशक सुरिंदर पाल के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण अब मौसम में तेजी के साथ बदलाव आ रहे हैं। एक और दो जनवरी को कोहरा कम होगा लेकिन उसके बाद कोहरा बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक जनवरी को हल्की बारिश की आशंका है।
मौसम का पूर्वानुमान
01 जनवरी 20 8
02 जनवरी 19 8
03 जनवरी 20 7
04 जनवरी 19 6