{"_id":"67fd7298b66a9bc3c10ee727","slug":"everyone-should-take-inspiration-from-keralas-shankaran-nair-pm-chandigarh-news-c-16-1-pkl1069-683232-2025-04-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"केरल के शंकरण नायर से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए : पीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
केरल के शंकरण नायर से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए : पीएम
विज्ञापन

यमुनानगर। आखिरी में मोदी ने कहा-जलियांवाला बाग हत्याकांड के एक पहलू को छिपाया गया है, जो देश को एक सूत्र में बांधता है। जलियांवाला बाग हत्याकांड के दौरान केरल के शंकरण नायर अंग्रेजी सरकार में बहुत बड़े पद पर विराजमान थे, लेकिन उन्होंने सब त्याग कर विदेशी शासन की क्रूरता के विरुद्ध अग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई। अपने दम उन्होंने अंग्रेजी साम्राज्य को हिला कर रख दिया। यह सिर्फ मानवता के साथ खड़े होने का ही नहीं, बल्कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का भी उत्तम उदाहरण है। कैसे दक्षिण के केरल का एक व्यक्ति पंजाब में हुए हत्याकांड के लिए अंग्रेजी सत्ता से टकराया। यही प्रेरणा आज भी विकसित भारत की यात्रा में बहुत बड़ी ताकत है। हम सभी को नायर से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश के विकास के लिए एकजुट होकर खड़े होने चाहिए।
हरियाणा के किसानों की मेहनत हर भारतीय की थाली में नजर आती है
पीएम ने कहा-हरियाणा के किसानों की मेहनत हर भारतीय की थाली में नजर आती है। डबल इंजन सरकार किसानों के सुख और दुख की सबसे बड़ी साथी है। हरियाणा की सरकार अब 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है। हरियाणा के लाखों किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत लगभग 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा क्लेम दिए गए। पीएम किसान सम्मान निधि से साढ़े 6 हजार करोड़ रुपये हरियाणा के किसानों के खातों में गए हैं। सरकार ने अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे आबियाना को भी खत्म कर दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
हरियाणा के किसानों की मेहनत हर भारतीय की थाली में नजर आती है
पीएम ने कहा-हरियाणा के किसानों की मेहनत हर भारतीय की थाली में नजर आती है। डबल इंजन सरकार किसानों के सुख और दुख की सबसे बड़ी साथी है। हरियाणा की सरकार अब 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है। हरियाणा के लाखों किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत लगभग 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा क्लेम दिए गए। पीएम किसान सम्मान निधि से साढ़े 6 हजार करोड़ रुपये हरियाणा के किसानों के खातों में गए हैं। सरकार ने अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे आबियाना को भी खत्म कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन