{"_id":"669f560d13a132f14b0fd09e","slug":"faridkot-mp-sarabjit-khalsa-will-form-party-in-punjab-with-mp-amritpal-singh-2024-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: पंजाब में कट्टरपंथी बनाएंगे पार्टी, फरीदकोट के सांसद सरबजीत का एलान-अमृतपाल के साथ एक मंच पर आएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: पंजाब में कट्टरपंथी बनाएंगे पार्टी, फरीदकोट के सांसद सरबजीत का एलान-अमृतपाल के साथ एक मंच पर आएंगे
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 23 Jul 2024 12:37 PM IST
विज्ञापन
सार
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने इस बार जेल में रहते हुए ही लोकसभा चुनाव लड़ा था। अमृतपाल को चुनाव में सबसे बड़ी जीत मिली है। वहीं सरबजीत खालसा फरीदकोट से आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़े थे।

सरबजीत सिंह खालसा और अमृतपाल सिंह
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में खालिस्तान समर्थक एक पार्टी बनाएंगे। इस बार के लोकसभा चुनाव में फरीदकोट और खडूर साहिब से कट्टरपंथी सरबजीत खालसा और अमृतपाल सिंह ने जीत हासिल की थी। अमृतपाल इस समय डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। सरबजीत खालसा पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के हत्यारे के बेटे हैं।
अब फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने मोगा के गांव रोडे में एक समारोह में एलान किया कि वह खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के साथ मिल कर राजनीतिक पार्टी बनाएंगे।
उन्होंने अपनी अगली रणनीति की घोषणा करते हुए कहा कि यह निश्चित है कि वह जल्द ही एक ऐसी पार्टी बनाएंगे, जो सिख संगत और पंजाब को एकजुट करेगी। वह अकेले इस पार्टी का निर्माण नहीं करेंगे। वह सिख संगत और पंजाब के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के साथ मिलकर काम करेंगे।
खालसा ने कहा कि अमृतपाल सिंह के जेल से बाहर आने के बाद या उनके अनुरोध पर ही पार्टी का गठन करेंगे। उन्होंने सिखों से आगामी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के चुनाव में अधिक से अधिक वोट डालने की भी अपील की।

Trending Videos
अब फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने मोगा के गांव रोडे में एक समारोह में एलान किया कि वह खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के साथ मिल कर राजनीतिक पार्टी बनाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने अपनी अगली रणनीति की घोषणा करते हुए कहा कि यह निश्चित है कि वह जल्द ही एक ऐसी पार्टी बनाएंगे, जो सिख संगत और पंजाब को एकजुट करेगी। वह अकेले इस पार्टी का निर्माण नहीं करेंगे। वह सिख संगत और पंजाब के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के साथ मिलकर काम करेंगे।
खालसा ने कहा कि अमृतपाल सिंह के जेल से बाहर आने के बाद या उनके अनुरोध पर ही पार्टी का गठन करेंगे। उन्होंने सिखों से आगामी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के चुनाव में अधिक से अधिक वोट डालने की भी अपील की।