{"_id":"69763d39c2573408630d311a","slug":"for-registering-to-vote-for-the-first-time-the-voter-received-a-cash-prize-of-2000-chandigarh-news-c-86-1-spkl1010-102330-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: पहली बार वोट बनवाने पर वोटर को मिला 2000 का नकद पुरस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: पहली बार वोट बनवाने पर वोटर को मिला 2000 का नकद पुरस्कार
विज्ञापन
विज्ञापन
-16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया
-- -
फतेहगढ़ साहिब। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में आज 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जोरशोर से मनाया गया। कार्यक्रम जिला निर्वाचन कार्यालय के आयोजन में जिला प्रशासनिक परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डॉ. सोना थिंद के दिशा-निर्देशों में मुख्य निर्वाचन फील्ड अधिकारी शंकर शर्मा ने की।
इस अवसर पर विधानसभा हलका अमलोह के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी-कम-उपमंडल मजिस्ट्रेट चेतन बंगड़ को जिले में 18–19 वर्ष आयु वर्ग के सर्वाधिक नए मतदाता पंजीकृत कराने के लिए 2000 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार और सम्मान प्रदान किए गए।
बूथ नंबर 67 (फतेहगढ़ साहिब) के बूथ लेवल अधिकारी जसवीर सिंह को नए मतदाताओं के पंजीकरण में सराहनीय योगदान के लिए 1000 रुपये नकद के साथ सम्मानित किया गया। जिला चुनाव कार्यालय के क्लर्क सनप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह को भी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाषण, कविताएं और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का महत्व उजागर किया। सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, बस्सी पठाना की श्रीमती रूपप्रीत कौर ने वोटिंग के महत्व पर प्रभावशाली संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नए मतदाताओं को लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखने और निष्पक्ष मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।
Trending Videos
फतेहगढ़ साहिब। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में आज 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जोरशोर से मनाया गया। कार्यक्रम जिला निर्वाचन कार्यालय के आयोजन में जिला प्रशासनिक परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डॉ. सोना थिंद के दिशा-निर्देशों में मुख्य निर्वाचन फील्ड अधिकारी शंकर शर्मा ने की।
इस अवसर पर विधानसभा हलका अमलोह के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी-कम-उपमंडल मजिस्ट्रेट चेतन बंगड़ को जिले में 18–19 वर्ष आयु वर्ग के सर्वाधिक नए मतदाता पंजीकृत कराने के लिए 2000 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार और सम्मान प्रदान किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बूथ नंबर 67 (फतेहगढ़ साहिब) के बूथ लेवल अधिकारी जसवीर सिंह को नए मतदाताओं के पंजीकरण में सराहनीय योगदान के लिए 1000 रुपये नकद के साथ सम्मानित किया गया। जिला चुनाव कार्यालय के क्लर्क सनप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह को भी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाषण, कविताएं और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का महत्व उजागर किया। सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, बस्सी पठाना की श्रीमती रूपप्रीत कौर ने वोटिंग के महत्व पर प्रभावशाली संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नए मतदाताओं को लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखने और निष्पक्ष मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।