{"_id":"69762bbe369f4da9770f5e56","slug":"revelation-he-murdered-his-sister-and-mother-then-put-their-bodies-in-a-car-and-crashed-it-into-a-tree-attempting-to-make-it-look-like-an-accident-chandigarh-news-c-16-1-pkl1066-933212-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"खुलासा: बहन और मां की हत्या कर लाशों को गाड़ी में ले जाकर पेड़ से टकराया, हादसा बनाने की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खुलासा: बहन और मां की हत्या कर लाशों को गाड़ी में ले जाकर पेड़ से टकराया, हादसा बनाने की कोशिश
विज्ञापन
विज्ञापन
-जायदाद बना विवाद की जड़: सामने आई संगरूर के सूलरघराट के पास कार हादसे की सच्चाई
-- -
संवाद न्यूज एजेंसी
सुनाम। संगरूर के सूलरघराट के पास कार के पेड़ से टकराने और उसमें आग लगने से दो महिलाओं की मौत का मामला अब एक रूह कंपा देने वाली साजिश के रूप में सामने आया है। शुरुआती तौर पर इसे सड़क हादसा माना जा रहा था लेकिन पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह जायदाद के विवाद के चलते किया गया क्रूर दोहरा हत्याकांड था।
घटना में मृतक महिला मुलाजिम सरबजीत कौर पंजाब पुलिस की सीआईडी शाखा में तैनात थीं और उनकी माता भी घटना में जिंदा जलकर मारी गईं। पुलिस ने बताया कि जायदाद को लेकर घर में लंबे समय से विवाद चल रहा था। जांच के दौरान यह सामने आया कि हत्या का मुख्य आरोपी सरबजीत का सगा भाई गुरप्रीत सिंह है जो स्वयं भी पंजाब पुलिस में तैनात है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले अपनी बहन और मां की हत्या की और फिर लाशों को गाड़ी में रखकर सुनसान जगह पर ले गया। गाड़ी को पेड़ से टकराकर आग लगाने का उद्देश्य हत्या को सड़क हादसा साबित करना था। पुलिस के अनुसार इस मामले में मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज सहित सभी सबूतों का विश्लेषण किया जा रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी (डी) दविंदर अत्री, डीएसपी डॉ. रूपिंदर कौर और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि कानून के रक्षक द्वारा ही की गई इस दरिंदगी ने पूरे इलाके और पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया है। दिड़बा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से गहन पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि दोषियों को न्याय मिले और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन सतर्क रहे। मृतकों की पहचान सरबजीत कौर और उनकी वृद्ध माता के रूप में हुई है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सुनाम। संगरूर के सूलरघराट के पास कार के पेड़ से टकराने और उसमें आग लगने से दो महिलाओं की मौत का मामला अब एक रूह कंपा देने वाली साजिश के रूप में सामने आया है। शुरुआती तौर पर इसे सड़क हादसा माना जा रहा था लेकिन पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह जायदाद के विवाद के चलते किया गया क्रूर दोहरा हत्याकांड था।
घटना में मृतक महिला मुलाजिम सरबजीत कौर पंजाब पुलिस की सीआईडी शाखा में तैनात थीं और उनकी माता भी घटना में जिंदा जलकर मारी गईं। पुलिस ने बताया कि जायदाद को लेकर घर में लंबे समय से विवाद चल रहा था। जांच के दौरान यह सामने आया कि हत्या का मुख्य आरोपी सरबजीत का सगा भाई गुरप्रीत सिंह है जो स्वयं भी पंजाब पुलिस में तैनात है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले अपनी बहन और मां की हत्या की और फिर लाशों को गाड़ी में रखकर सुनसान जगह पर ले गया। गाड़ी को पेड़ से टकराकर आग लगाने का उद्देश्य हत्या को सड़क हादसा साबित करना था। पुलिस के अनुसार इस मामले में मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज सहित सभी सबूतों का विश्लेषण किया जा रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी (डी) दविंदर अत्री, डीएसपी डॉ. रूपिंदर कौर और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि कानून के रक्षक द्वारा ही की गई इस दरिंदगी ने पूरे इलाके और पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया है। दिड़बा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से गहन पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि दोषियों को न्याय मिले और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन सतर्क रहे। मृतकों की पहचान सरबजीत कौर और उनकी वृद्ध माता के रूप में हुई है।