{"_id":"642695f26e9b2ff1b9099858","slug":"former-punjab-congress-president-navjot-singh-sidhu-will-be-released-from-patiala-jail-on-1st-april-2023-03-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Navjot Sidhu: कल पटियाला जेल से बाहर आएंगे 'गुरु', रोडरेज मामले में मिली थी एक साल की सजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Navjot Sidhu: कल पटियाला जेल से बाहर आएंगे 'गुरु', रोडरेज मामले में मिली थी एक साल की सजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 31 Mar 2023 03:19 PM IST
विज्ञापन
सार
इससे पहले 26 जनवरी 2023 को भी सिद्धू के रिहा होने की चर्चा थी लेकिन गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब कैबिनेट में रिहा होने वाले कैदियों का प्रस्ताव ही नहीं रखा गया था। सिद्धू की रिहाई न होने से उनके समर्थकों को मायूस होना पड़ा था।

Navjot Singh Sidhu
- फोटो : file photo
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को पटियाला की सेंट्रल जेल से रिहा हो जाएंगे। यह जानकारी सिद्धू के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी सांझा की गई है जिसमें कहा गया है कि संबंधित जेल अधिकारियों की ओर से सिद्धू की शनिवार को रिहाई के बारे में सूचित कर दिया गया है। गौरतलब है कि सिद्धू 1988 के रोड रेज मामले में इस समय पटियाला जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक साल की सजा सुनाए जाने के बाद सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में 20 मई 2022 को सरेंडर कर दिया था। खास बात यह है कि सिद्धू ने अपनी सजा के दौरान अब तक एक बार भी पैरोल नहीं ली।

Trending Videos
पंजाब जेल नियमों के मुताबिक जेल में मिले काम को सही ढंग से निभाने वाले और अच्छे आचरण वाले कैदी को प्रत्येक महीने चार दिनों की सजा में माफी मिलती है। जेल अधिकारियों के मुताबिक सिद्धू इन दोनों पैमानों पर खरा उतरे हैं, इसलिए उन्हें 48 दिनों की सजा में माफी मिलती है। जिसके चलते वह एक अप्रैल को जेल से रिहा हो जाएंगे। गौरतलब है कि सिद्धू को पहले 26 जनवरी को रिहा करने की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में पंजाब सरकार के सिद्धू को किसी भी तरह की छूट देने से इनकार करने के चलते रिहाई टल गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Raghav Parineeti Marriage: पंजाब के सांसद के घर जल्द बजेगी शहनाई, इस सिंगर ने दी मुबारकबाद
दोपहर साढ़े 12 बजे जेल से बाहर आ जाएंगे सिद्धू
सिद्धू परिवार के बेहद करीबी जिला कांग्रेस कमेटी पटियाला शहरी के पूर्व प्रधान नरिंदर पाल लाली ने कहा कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सिद्धू के बाहर आने की संभावना है। लाली ने कहा कि सिद्धू के स्वागत के लिए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। लड्डुओं का आर्डर कर दिया है और शहर में जगह-जगह सिद्धू के स्वागत में बैनर व फ्लैक्स लगाए जाएंगे। सिद्धू को जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए पटियाला के यादविंदरा एनक्लेव स्थित उनकी कोठी तक लाया जाएगा। इस दौरान जगह-जगह गेट लगाकर उनका स्वागत किया जाएगा। पूरी-छोले, कड़ाह दूध का लंगर लगाया जाएगा। लड्डू बांटे जाएंगे। बाद में अपनी रिहायश पहुंच कर सिद्धू मीडिया के साथ मुखातिब होंगे।
रिहाई से पहले तीन पूर्व प्रधानों ने जेल में की सिद्धू से मुलाकात
जेल में बंद नवजोत सिद्धू से शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस के चार पूर्व प्रधानों ने करीब पौने घंटे तक मुलाकात की। इनमें लाल सिंह, मोहिंदर सिंह केपी, श्मशेर सिंह दूलों व प्रताप सिंह बाजवा शामिल रहे। बाजवा वर्तमान में विरोधी दल के नेता भी हैं। सिद्धू के करीबी लाली ने इसकी पुष्टि करते बताया कि सुबह करीब सवा 10 बजे चारों पूर्व प्रधान जेल में सिद्धू से मिलने पहुंचे और यह मुलाकात करीब 11 बजे तक चली। इस दौरान कांग्रेस की पंजाब में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की रणनीति पर विचार किया गया।
सिद्धू की रिहाई से पहले भावुक हुई पत्नी नवजोत कौर सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई से एक दिन पहले शुक्रवार को उनकी पत्नी डा. नवजोत कौर सिद्धू ने एक ट्वीट करके भावुक होते लिखा कि नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब के लिए प्यार किसी भी चीज से बढ़कर रहा है। इसलिए उन्होंने तो गुस्से में सिद्धू को सबक सिखाने के लिए अपने लिए मौत मांग ली थी। बस अब तो भगवान की कृपा का इंतजार है। गौरतलब है कि डा. सिद्धू ने बीते दिनों ट्वीट करके उनके कैंसर स्टेज दो से पीड़ित होने की जानकारी सांझा की थी। जिसके बाद उनकी डेराबस्सी के एक प्राइवेट अस्पताल में सर्जरी भी हुई थी।
जेल में बंद नवजोत सिद्धू से शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस के चार पूर्व प्रधानों ने करीब पौने घंटे तक मुलाकात की। इनमें लाल सिंह, मोहिंदर सिंह केपी, श्मशेर सिंह दूलों व प्रताप सिंह बाजवा शामिल रहे। बाजवा वर्तमान में विरोधी दल के नेता भी हैं। सिद्धू के करीबी लाली ने इसकी पुष्टि करते बताया कि सुबह करीब सवा 10 बजे चारों पूर्व प्रधान जेल में सिद्धू से मिलने पहुंचे और यह मुलाकात करीब 11 बजे तक चली। इस दौरान कांग्रेस की पंजाब में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की रणनीति पर विचार किया गया।
सिद्धू की रिहाई से पहले भावुक हुई पत्नी नवजोत कौर सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई से एक दिन पहले शुक्रवार को उनकी पत्नी डा. नवजोत कौर सिद्धू ने एक ट्वीट करके भावुक होते लिखा कि नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब के लिए प्यार किसी भी चीज से बढ़कर रहा है। इसलिए उन्होंने तो गुस्से में सिद्धू को सबक सिखाने के लिए अपने लिए मौत मांग ली थी। बस अब तो भगवान की कृपा का इंतजार है। गौरतलब है कि डा. सिद्धू ने बीते दिनों ट्वीट करके उनके कैंसर स्टेज दो से पीड़ित होने की जानकारी सांझा की थी। जिसके बाद उनकी डेराबस्सी के एक प्राइवेट अस्पताल में सर्जरी भी हुई थी।