{"_id":"6974d469ccadb03379028b2e","slug":"former-woman-sarpanch-shot-dead-in-mansa-chandigarh-news-c-82-1-spkl1051-100751-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: मानसा में पूर्व महिला सरपंच की दिनदहाड़े हत्या, घात लगाए बैठे हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: मानसा में पूर्व महिला सरपंच की दिनदहाड़े हत्या, घात लगाए बैठे हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, मानसा (पंजाब)
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:23 AM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के मानसा में दिनदहाड़े पूर्व महिला सरपंच की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने महिला महिंद्रजीत कौर के घर के पास ही वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
पूर्व महिला सरपंच महिंद्रजीत कौर। (फाइल फोटो)
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मानसा जिले के गांव खिल्लन में पीआरटीसी के पूर्व डायरेक्टर व कांग्रेसी नेता कर्म सिंह चौहान की भतीजी और पूर्व महिला सरपंच महिंद्रजीत कौर (40) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उनके सिर में पिस्तौल से तीन गोलियां दागीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।
Trending Videos
परिजनों के अनुसार शनिवार दोपहर महिंद्रजीत कौर अपने पति मनप्रीत सिंह के साथ खेत का चक्कर लगाकर स्कॉर्पियो गाड़ी से गांव पहुंचीं। जैसे ही वे घर के पास उतरीं तो पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। महिंद्रजीत कौर के सिर में तीन गोलियां लगीं जबकि एक गोली उनके पति मनप्रीत सिंह के पास से निकल गई जिससे वह बाल-बाल बच गए। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वहीं, पूर्व महिला सरपंच की हत्या की खबर से गांव खिल्लन में शोक का माहौल है। राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुराना विवाद बना वजह
मृतका के चाचा कर्म सिंह चौहान ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके खेत में अज्ञात लोगों द्वारा रोड़े और मलबा फेंक दिया गया था जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। परिवार मूल रूप से बुढलाडा में रहता है और कभी-कभार ही खेत देखने गांव खिल्लन आता था। पुलिस इस पुराने विवाद को भी जांच का हिस्सा मान रही है। पुलिस चौकी नरिंद्रपुरा के इंचार्ज राजविंद्र सिंह ने बताया कि महिला सरपंच की मौत गोली लगने से हुई है और मामले की गहन जांच जारी है। डीएसपी बूटा सिंह ने बताया कि मृतका के पति मनप्रीत सिंह के बयान के आधार पर गांव खिल्लन निवासी अमनिंदर सिंह, उसके पिता भगवंत सिंह और गुरपाल सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं, हालांकि देर शाम तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।