सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   CM Health Scheme ministers are going door-to-door to distribute health cards and appointment letter

मुख्यमंत्री सेहत योजना: आम जनता को सेहत कार्ड के अपॉइंटमेंट लैटर देने घर-घर पहुंच रहे मंत्री

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 25 Jan 2026 02:16 PM IST
विज्ञापन
सार

मान सरकार ने मुख्यमंत्री सेहत योजना के तहत सेहत कार्ड की शुरुआत की है। यह महज कोई सरकारी योजना नहीं यह पंजाब के हर घर के लिए सेहत की गारंटी है।

CM Health Scheme ministers are going door-to-door to distribute health cards and appointment letter
चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक करते मुख्यमंत्री। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि असली राजनीति वादों में नहीं, काम में होती है। जब देश भर में सरकारें सिर्फ घोषणाओं तक सिमटी हुई है, तब पंजाब में हकीकत में बदलाव की बयार चल रही है।

Trending Videos


मान सरकार ने मुख्यमंत्री सेहत योजना के तहत सेहत कार्ड की शुरुआत की है। यह महज कोई सरकारी योजना नहीं यह पंजाब के हर घर के लिए सेहत की गारंटी है। इस कार्ड के जरिए पंजाब का हर परिवार 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


पंजाब की भगवंत मान सरकार के मंत्री सुविधाजनक दफ्तरों से निकलकर गली-मोहल्लों में उतर चुके है। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह खुद घर-घर जाकर लोगों को सेहत कार्ड के बारे में जागरूक कर रहे है। मंत्री बलजीत कौर अपने क्षेत्र में परिवारों से मिलकर इस योजना की अहमियत समझा रही है। मंत्री लाल चंद कटारूचक भी अपने इलाके में घर-घर दस्तक दे रहे है, ताकि कोई भी परिवार इस योजना से वंचित न रहे। इसके साथ ही हरभजन सिंह ईटीओ भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मैदान में उतरकर लोगों तक यह सुविधा पहुंचाने में जुटे हुए है। यह नज़ारा किसी आम सरकार का नहीं, बल्कि जनता की सरकार का है जहां मंत्री जनता के दरवाजे पर खड़े है, जनता मंत्रियों के दरवाजे पर नहीं।

जो बात इस योजना को खास बनाती है, वह है सरकार की ज़मीनी मेहनत। पंजाब के मंत्री और विधायक खुद लोगों के घर-घर जा रहे है। वे परिवारों से बैठकर बात कर रहे है, उन्हें इस योजना की पूरी जानकारी दे रहे है।

युवा कोऑर्डिनेटर्स की टीमें गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में हर घर में अपॉइंटमेंट लेटर लेकर पहुंच रहे है। लोगों को एनरोलमेंट सेंटर तक ले जाया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन से लेकर कार्ड मिलने तक- हर कदम पर सरकार साथ खड़ी है।

यह सिर्फ सेहत योजना नहीं है यह आम आदमी पार्टी के उस वादे की तस्दीक है जो उन्होंने पंजाब की जनता से किया था। जब दूसरी पार्टियां वीआईपी कल्चर में खोई हुई है, तब AAP के नेता ज़मीन पर उतरकर काम कर रहे है।

पूरा पंजाब इस योजना से जुड़ेगा। हर पंजाबी को यह सेहत कार्ड मिलेगा। चाहे वह किसान हो, मजदूर हो, दुकानदार हो या नौकरीपेशा- सबके लिए सेहत का अधिकार। ना कोई सवाल होगा ना शर्त और ना ही अमीर -गरीब का फर्क क्यूंकि हर कोई इंसान है और ये सबका हक है। निजी और सरकारी दोनों तरह के अस्पतालों में इलाज की सुविधा। अब बीमारी की चिंता नहीं, इलाज की गारंटी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed