{"_id":"6975d36d6c8d234de8004a2d","slug":"car-fell-into-canal-in-ferozepur-two-nris-were-on-board-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Video: फिरोजपुर नहर में गिरी फॉर्च्यूनर, NRI थे सवार, पानी में डूब रही कार से ऐसे बाहर निकले दामाद-ससुर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: फिरोजपुर नहर में गिरी फॉर्च्यूनर, NRI थे सवार, पानी में डूब रही कार से ऐसे बाहर निकले दामाद-ससुर
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजपुर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:56 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के फिरोजपुर में फॉर्च्यूनर कार नहर में गिर गई। कार में ससुर और दामाद सवार थे। दोनों एक शादी समारोह में जा रहे थे। तभी उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
नहर में गिरी फॉर्च्यूनर।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजपुर के गांव झोंक हरिहर के नजदीक एक फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सीधा नहर में जा गिरी। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय गाड़ी में दो लोग सवार थे। दोनों ने किसी तरह खुद को पानी में डूब रही कार से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि कार में दो एनआरआई सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं।
Trending Videos
फॉर्च्यूनर कार पर ससुर और दामाद दोनों सवार होकर किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। उनकी कार के सामने एक लावारिस पशु आ गया। उसे बचाने के लिए एकदम ब्रेक लगाई, टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। कार के मालिक का कहना है कि उनका दामाद इंग्लैंड से आया था और उसके दोस्त की मैरिज थी। रात के समय वह शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब कार नहर में गिरी तो वह किसी तरह खिड़की का शीशा खोलकर कार से बाहर आए। कार पलट चुकी थी। वे दोनों कार के ऊपर पर खड़े हो गए। उन्होंने लोहे की ग्रिल को हाथ डालकर अपने आप को कार के ऊपर खड़े रखा। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उन्हें देखा और उन्होंने नहर से बाहर निकाला। वहीं घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और कार सवार लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है।