{"_id":"6975d9fa88245350990c2479","slug":"accused-escapes-in-a-dramatic-in-ludhiana-he-broke-free-from-his-handcuffs-in-the-police-vehicle-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"लुधियाना में फिल्मी अंदाज में फरार हुआ आरोपी: पुलिस गाड़ी से हथकड़ी छुड़ाकर कूदा, अंधेरे का फायदा उठाकर भागा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लुधियाना में फिल्मी अंदाज में फरार हुआ आरोपी: पुलिस गाड़ी से हथकड़ी छुड़ाकर कूदा, अंधेरे का फायदा उठाकर भागा
अमर उजाला ब्यूरो, लुधियाना (पंजाब)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:23 PM IST
विज्ञापन
सार
सब-इंस्पेक्टर गुरदेव सिंह और होमगार्ड करम सिंह आरोपियों को हथकड़ी लगाकर पुलिस गाड़ी की पिछली सीट पर बैठाए हुए थे। जब गाड़ी जगराओं पुल के पास जेएमडी मॉल के सामने पहुंची, तो विक्की राज ने चालाकी से हथकड़ी से अपना हाथ निकाल लिया।
सांकेतिक फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के लुधियाना में पुलिस को बड़ा झटका लगा है, जब वाहन चोरी के एक आरोपी ने हिरासत से फिल्मी स्टाइल में फरार होने में कामयाबी हासिल कर ली। आरोपी विक्की राज ने चलती पुलिस गाड़ी से हथकड़ी छुड़ाकर कूदकर भाग निकला और अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस की पकड़ से दूर हो गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, थाना डिवीजन नंबर 2 में दर्ज मुकदमा नंबर 09/2026 के तहत आरोपी विक्की राज, जमीपाल और जगदीप सिंह को पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जज प्रभजोत भट्टी (जे.एम.आई.सी.) की कोर्ट से एक दिन का पुलिस रिमांड मिला। रिमांड पर उन्हें मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सब-इंस्पेक्टर गुरदेव सिंह और होमगार्ड करम सिंह आरोपियों को हथकड़ी लगाकर पुलिस गाड़ी की पिछली सीट पर बैठाए हुए थे। जब गाड़ी जगराओं पुल के पास जेएमडी मॉल के सामने पहुंची, तो विक्की राज ने चालाकी से हथकड़ी से अपना हाथ निकाल लिया। उसने चलती गाड़ी का दरवाजा खोलकर कूद गया और मौके से फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसका पीछा किया, लेकिन अंधेरा होने और भीड़भाड़ के कारण आरोपी भागने में सफल रहा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी विक्की राज के खिलाफ फरार होने और हिरासत से भागने के मामले में नया मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी और जांच तेज कर दी गई है। पुलिस टीम विभिन्न इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है।