सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Plot to destabilize on January 26 Punjab gangsters operating from Muzaffarabad in POK

26 जनवरी पर देश को दहलाने की साजिश: POK के मुजफ्फराबाद से ऑपरेट हो रहे पंजाब के गैंगस्टर, 153 हैंडलरों की सूची

आशीष तिवारी, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 25 Jan 2026 10:14 AM IST
विज्ञापन
सार

20 जनवरी की देर रात मुजफ्फराबाद में लश्कर के पीओके चीफ रिजवान हनीफ और उसके सेकंड इन कमांड आमिर जिया समेत आईएसआई का पूर्व एजेंट और अब पीओके में आतंकियों के बीच की कड़ी अब्दुल्लाह शफीक समेत जैश का कमांडर मोहम्मद शोएब शामिल हुए।

Plot to destabilize on January 26 Punjab gangsters operating from Muzaffarabad in POK
पीओके में हुई बैठक में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी। - फोटो : वीडियोग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद ने 26 जनवरी पर पंजाब समेत देश के विभिन्न राज्यों को दहलाने की साजिश रची है। यह साजिश आईएसआई, लश्कर व जैश के कमांडरों की पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में 20 जनवरी की रात हुई बैठक में रची गई। बैठक में लश्कर के पीओके चीफ रिजवान हनीफ ने भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाने का खाका पेश किया।

Trending Videos


आईएसआई ने लश्कर और जैश को पंजाब के माध्यम से पूरे देश में अस्थिरता फैलाने का टास्क दिया है। इसके लिए पंजाब के गैंगस्टरों और विदेश में बैठे आतंकियों के गुर्गों को हथियार सप्लाई करने की पूरी व्यवस्था की गई है। मुजफ्फराबाद में हुई इस बैठक की पूरी रिपोर्ट और एक्सक्लूसिव तस्वीरें भी अमर उजाला के पास मौजूद हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पांच आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


सूत्रों के मुताबिक 20 जनवरी की देर रात मुजफ्फराबाद में लश्कर के पीओके चीफ रिजवान हनीफ और उसके सेकंड इन कमांड आमिर जिया समेत आईएसआई का पूर्व एजेंट और अब पीओके में आतंकियों के बीच की कड़ी अब्दुल्लाह शफीक समेत जैश का कमांडर मोहम्मद शोएब शामिल हुए। करीब 5 घंटे तक चली बैठक में आतंकियों ने सबसे पहले आतंकी यासीन मलिक और आसिया अंद्राबी को लेकर चर्चा की। तय हुआ कि 23 जनवरी को कश्मीर घाटी में माहौल खराब करने के लिए पोस्टर्स लगाए जाएं और दोनों की रिहाई के लिए खतरनाक घटनाओं को अंजाम दिया जाए।

इस दौरान पंजाब के 153 आतंकी हैंडलरो और गैंगस्टरों के नामों पर भी चर्चा हुई। आतंकी हैंडलर और गैंगस्टरों के नाम खालिस्तान आतंकियों और चरमपंथियों के संगठन से जुड़े लोगों के थे। इसके लिए बाकायदा हनीफ को बताया कि पाकिस्तान की ओर से पंजाब के गुर्गों को हथियारों और गोला बारूद की पूरी खेप पहुंचा दी जाएगी। कुछ हथियार और गोला बारूद भेजे जा चुके हैं।

जैश व आईएसआई ने सक्रिय किए स्लीपर सेल
इस बैठक के बाद 22 जनवरी की सुबह लश्कर से लेकर जैश और आईएसआई ने अपने स्लीपर सेल सक्रिय कर दिए। हालांकि बैठक की सूचना खुफिया एजेंसी और सुरक्षा बलों को मिलने के बाद पूरा तंत्र एक्टिव हो गया। नतीजा हुआ कि कश्मीर घाटी में 23 जनवरी को यासीन और अंद्राबी के नाम पर खराब किए जाने वाले माहौल की पूरी साजिश को ध्वस्त कर दिया गया। केंद्रीय सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों के नेटवर्क को न सिर्फ निष्क्रिय किया बल्कि किसी भी तरह की बड़ी वारदात को होने से भी बचाया।

सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने की तैयारी
गणतंत्र दिवस पर माहौल खराब करने के लिए इसी बैठक में सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने का पूरा खाका तैयार किया गया। इसके लिए पाकिस्तान के आईपी एड्रेस वाले पांच सोशल मीडिया हैंडल को जिम्मेदारियां दी गईं। आतंकियों के पांच सोशल मीडिया हैंडल में शार्प मीडिया नेक्स्ट, कश्मीर वेव्स, कश्मीर इंकलाब और रेडियो पाकिस्तान समेत बोलता 21426 हैंडल से बहुत से देश विरोधी कंटेंट को तैयार करने की साजिश रची गई। इन हैंडल को पाकिस्तान, कनाडा और यूके समेत अमेरिका से ऑपरेट किया जा रहा था लेकिन इन सभी पर फर्जी लोकेशन भारत की दी हुई थी। फिलहाल सभी हैंडल को प्रतिबंधित कर दिया गया है और इस पर सक्रिय अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर करीब से नजर रखी जा रही है।

आतंकियों पर कार्रवाई जारी
इस तरह के इनपुट मिले हैं। हमारी अपनी इंटेलिजेंस के पास भी लगातार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की सूचनाएं हैं। पुलिस लगातार ऐसी गतिविधियों पर नजर रख कर कार्रवाई करती है। हमने वीरवार को पांच आतंकियों को बड़ी वारदात से पहले गिरफ्तार किया है। आगे भी आतंकियों, गैंगस्टरों और उनके गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।-अर्पित शुक्ला, डीजी कानून व्यवस्था, पंजाब

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed