{"_id":"6975b3c71f338a39980caac3","slug":"an-international-para-shooter-murdered-his-mba-student-friend-in-ludhiana-crime-news-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंटरनेशनल पैराशूटर ने किया दोस्त का मर्डर: MBA स्टूडेंट के साथ बहस के बाद मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
इंटरनेशनल पैराशूटर ने किया दोस्त का मर्डर: MBA स्टूडेंट के साथ बहस के बाद मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:40 AM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के लुधियाना में इंटरनेशनल पैरा शूटर ने अपने एमबीए स्टूडेंट दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव थरीके के जगजीत नगर इलाके में रहने वाले राजवीर सिंह खैरा (25) के रूप में हुई है।
Anuj Crime
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के गांव पमाल में देर शाम एक युवक ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव थरीके के जगजीत नगर इलाके में रहने वाले राजवीर सिंह खैरा (25) के रूप में हुई है। वह एमबीए का छात्र था।
Trending Videos
पीएयू थाने की पुलिस ने राजवीर की हत्या के आरोप में उसके दोस्त जुगात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्तौल बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि जुगात के पास लाइसेंसी पिस्तौल थी। आरोपी इंटरनेशनल पैराशूटर है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। फिलहाल वारदात के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार देर शाम राजवीर अपने घर पर ही था। इसी दौरान उसका जुगात सिंह सेखों उसके घर पहुंचा और राजवीर को साथ लेकर चला गया। राजवीर परिवार वालों कह कर गया था कि वह अपने दोस्त जुगात के साथ किसी काम से जा रहा है। कुछ समय बाद आ जाएगा लेकिन वह नहीं लौटा। बताया जा रहा है कि रास्ते में दोनों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और जुगात सिंह सेखों ने राजवीर को गोली मार दी। जुगात वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकला।
गांव पमाल के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना पीएयू पुलिस मौके पर पहुंची। थाना पीएयू के एसएचओ इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि आरोपी जुगात सिंह सेखों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने दोस्त की हत्या क्यों की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया है।