{"_id":"69752f60ba936e41e004a856","slug":"a-man-posing-as-a-father-abducted-a-child-panchkula-news-c-16-1-pkl1006-932889-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: पिता बनकर आया और क्रेच से उठा ले गया बच्चा हत्या कर नाले में फेंका, पिंजाैर का युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: पिता बनकर आया और क्रेच से उठा ले गया बच्चा हत्या कर नाले में फेंका, पिंजाैर का युवक गिरफ्तार
विज्ञापन
सुखोमाजरी बाईपास में नाले से शव बरामद होने के बाद जांच करतीं टीमें। संवाद
विज्ञापन
सेक्टर-12ए के रैली गांव में वारदात; सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को ले जाता दिखा आरोपी, पुलिस देर रात तक जांच में जुटी रही
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। सेक्टर-12ए के रैली गांव स्थित क्रेच से पिता बनकर एक वर्षीय बच्चे को ले जाने के सनसनीखेज मामले में दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है। शनिवार देर रात करीब 12 बजे सुखोमाजरी बाईपास फ्लाईओवर के नीचे बरसाती नाले से मासूम का शव बोरी में बंधा हुआ बरामद किया गया। आरोपी ने बच्चे की हत्या कर शव को बोरी में बांधकर नाले में फेंक दिया था। दिनभर चली जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है जो पिंजाैर का निवासी है।
शनिवार सुबह करीब 10:37 बजे एक युवक खुद को बच्चे का पिता बताकर सेक्टर-12ए के रैली गांव स्थित क्रेच में पहुंचा और खुद को बच्चे का पिता बताते हुए उसे ले गया था। पूरी वारदात क्रेच में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। क्रेच संचालिका को शक तब हुआ जब बच्चे की मां से संपर्क किया। मां ने उसे बताया कि किसी को उसने बच्चा लेने नहीं भेजा है।
मुबारकपुर निवासी महिला शनिवार सुबह करीब 10:20 बजे अपने बच्चे को क्रेच में छोड़कर गई थी। कुछ देर बाद उसने फोन कर बताया कि उसका बैग वहीं छूट गया है, जिसमें करीब 900 रुपये थे। इसके बाद उसका फोन अचानक बंद हो गया। इसी दौरान आरोपी युवक क्रेच पहुंचा। बाद में महिला से संपर्क होने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। शनिवार देर रात करीब 12 बजे सुखोमाजरी बाईपास फ्लाईओवर के नीचे बरसाती नाले से बच्चे का शव बरामद किया गया। सूचना पर क्राइम ब्रांच और एंटी नारकोटिक टीमें मौके पर पहुंचीं। शव को सिविल अस्पताल सेक्टर-6 की मोर्चरी में रखवाया गया है।
इंस्टाग्राम पर हुई मां से पहचान
सूत्रों के अनुसार बच्चे की मां से आरोपी अजय की इंस्टाग्राम पर जान पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। बताया जा रहा है कि मासूम आरोपी के बीच बाधा बन रहा था इसलिए उसने बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या की है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस रविवार को इस मामले का खुलासा कर सकती है।
कोट
क्रेच संचालिका की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्चे की सकुशल बरामदगी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। आरोपी से गिरफ्तारी के बाद पूछताछ कर जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। -हरिराम एसएचओ, थाना सेक्टर-14, पंचकूला
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। सेक्टर-12ए के रैली गांव स्थित क्रेच से पिता बनकर एक वर्षीय बच्चे को ले जाने के सनसनीखेज मामले में दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है। शनिवार देर रात करीब 12 बजे सुखोमाजरी बाईपास फ्लाईओवर के नीचे बरसाती नाले से मासूम का शव बोरी में बंधा हुआ बरामद किया गया। आरोपी ने बच्चे की हत्या कर शव को बोरी में बांधकर नाले में फेंक दिया था। दिनभर चली जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है जो पिंजाैर का निवासी है।
शनिवार सुबह करीब 10:37 बजे एक युवक खुद को बच्चे का पिता बताकर सेक्टर-12ए के रैली गांव स्थित क्रेच में पहुंचा और खुद को बच्चे का पिता बताते हुए उसे ले गया था। पूरी वारदात क्रेच में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। क्रेच संचालिका को शक तब हुआ जब बच्चे की मां से संपर्क किया। मां ने उसे बताया कि किसी को उसने बच्चा लेने नहीं भेजा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुबारकपुर निवासी महिला शनिवार सुबह करीब 10:20 बजे अपने बच्चे को क्रेच में छोड़कर गई थी। कुछ देर बाद उसने फोन कर बताया कि उसका बैग वहीं छूट गया है, जिसमें करीब 900 रुपये थे। इसके बाद उसका फोन अचानक बंद हो गया। इसी दौरान आरोपी युवक क्रेच पहुंचा। बाद में महिला से संपर्क होने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। शनिवार देर रात करीब 12 बजे सुखोमाजरी बाईपास फ्लाईओवर के नीचे बरसाती नाले से बच्चे का शव बरामद किया गया। सूचना पर क्राइम ब्रांच और एंटी नारकोटिक टीमें मौके पर पहुंचीं। शव को सिविल अस्पताल सेक्टर-6 की मोर्चरी में रखवाया गया है।
इंस्टाग्राम पर हुई मां से पहचान
सूत्रों के अनुसार बच्चे की मां से आरोपी अजय की इंस्टाग्राम पर जान पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। बताया जा रहा है कि मासूम आरोपी के बीच बाधा बन रहा था इसलिए उसने बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या की है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस रविवार को इस मामले का खुलासा कर सकती है।
कोट
क्रेच संचालिका की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्चे की सकुशल बरामदगी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। आरोपी से गिरफ्तारी के बाद पूछताछ कर जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। -हरिराम एसएचओ, थाना सेक्टर-14, पंचकूला