{"_id":"697534b228871a87380126b1","slug":"ev-car-goes-out-of-control-in-sector-7-breaks-gate-and-enters-house-panchkula-news-c-87-1-pan1011-132130-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: सेक्टर-7 में ईवी कार बेकाबू, गेट तोड़कर घर में घुसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: सेक्टर-7 में ईवी कार बेकाबू, गेट तोड़कर घर में घुसी
विज्ञापन
विज्ञापन
तकनीकी खराबी से हुआ हादसा, एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। सेक्टर-7 में शनिवार सुबह करीब 11 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक इलेक्ट्रिक कार तकनीकी खराबी के चलते अचानक अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार में बेकाबू हुई कार पहले सड़क किनारे खड़ी रेंज रोवर से टकराई और फिर घर के लोहे के गेट व पिलर को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि गेट का पिलर उखड़कर कार पर गिर गया। कार के सभी एयरबैग खुल जाने से चालक की जान बच गई। हादसे के समय घर के सामने लॉन में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पार्किंग के दौरान अचानक बढ़ी रफ्तार
ईवी कार चालक मदन ने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से वाहन चला रहा है। शनिवार सुबह वह कार को घर के सामने पार्क कर रहा था, तभी अचानक तकनीकी खराबी के कारण कार ने खुद-ब-खुद रफ्तार पकड़ ली। ब्रेक लगाने और इंजन बंद करने के प्रयास के बावजूद कार नहीं रुकी और यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-7 पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। जांच के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से नुकसान की भरपाई को लेकर समझौता हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। सेक्टर-7 में शनिवार सुबह करीब 11 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक इलेक्ट्रिक कार तकनीकी खराबी के चलते अचानक अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार में बेकाबू हुई कार पहले सड़क किनारे खड़ी रेंज रोवर से टकराई और फिर घर के लोहे के गेट व पिलर को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि गेट का पिलर उखड़कर कार पर गिर गया। कार के सभी एयरबैग खुल जाने से चालक की जान बच गई। हादसे के समय घर के सामने लॉन में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्किंग के दौरान अचानक बढ़ी रफ्तार
ईवी कार चालक मदन ने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से वाहन चला रहा है। शनिवार सुबह वह कार को घर के सामने पार्क कर रहा था, तभी अचानक तकनीकी खराबी के कारण कार ने खुद-ब-खुद रफ्तार पकड़ ली। ब्रेक लगाने और इंजन बंद करने के प्रयास के बावजूद कार नहीं रुकी और यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-7 पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। जांच के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से नुकसान की भरपाई को लेकर समझौता हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।