{"_id":"697534e02700ecccd906a1dd","slug":"roots-country-school-lifts-trophy-in-inter-academy-basketball-championship-panchkula-news-c-87-1-pan1012-132143-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: रूट्स कंट्री स्कूल ने इंटर अकादमी बास्केटबॉल चैंपियनशिप में जीती ट्रॉफी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: रूट्स कंट्री स्कूल ने इंटर अकादमी बास्केटबॉल चैंपियनशिप में जीती ट्रॉफी
विज्ञापन
विज्ञापन
धैर्य डाबस बने मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर, प्रतियोगिता में 8 टीमों ने दिखाई खेल प्रतिभा
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। डीएलएफ द वैली स्थित रूट्स कंट्री स्कूल में 18 से 23 जनवरी तक इंटर अकादमी बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया और लीग मैच के आधार पर मुकाबले किए गए।
इस टूर्नामेंट में रूट्स कंट्री स्कूल की दो टीमों के अलावा अमरावती विद्यालय, यूनिसोल स्कूल और एम्परर आई स्कूल की दो-दो टीमों ने हिस्सा लिया। सभी टीमों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
कड़े मुकाबलों के बाद रूट्स कंट्री स्कूल की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में धैर्य डाबस को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर घोषित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधन और कोच ने विजेता टीम को बधाई दी और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के शारीरिक विकास, टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं। टूर्नामेंट का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। डीएलएफ द वैली स्थित रूट्स कंट्री स्कूल में 18 से 23 जनवरी तक इंटर अकादमी बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया और लीग मैच के आधार पर मुकाबले किए गए।
इस टूर्नामेंट में रूट्स कंट्री स्कूल की दो टीमों के अलावा अमरावती विद्यालय, यूनिसोल स्कूल और एम्परर आई स्कूल की दो-दो टीमों ने हिस्सा लिया। सभी टीमों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कड़े मुकाबलों के बाद रूट्स कंट्री स्कूल की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में धैर्य डाबस को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर घोषित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधन और कोच ने विजेता टीम को बधाई दी और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के शारीरिक विकास, टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं। टूर्नामेंट का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।