{"_id":"6975341c66c80ad25f00c76b","slug":"crime-branch-busts-arms-supply-network-arrests-three-panchkula-news-c-87-1-pan1011-132138-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: क्राइम ब्रांच ने हथियार सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: क्राइम ब्रांच ने हथियार सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
सकेतड़ी से बरामद हुई देशी पिस्तौल और कारतूस, पुलिस रिमांड में नेटवर्क के अन्य सदस्य भी सामने आएंगे
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पंचकूला क्राइम ब्रांच ने हथियार सप्लाई नेटवर्क से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुआ। तीनों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 23 जनवरी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम को गांव सकेतड़ी के पास एक युवक के अवैध हथियार के साथ मौजूद होने की सूचना मिली। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को काबू किया। तलाशी में उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी की पहचान विष्णु, निवासी मानव कॉलोनी, सकेतड़ी के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना मनसा देवी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पूछताछ के दौरान हथियार सप्लाई नेटवर्क से जुड़े दो अन्य आरोपियों के नाम सामने आए। इसके बाद कुनाल शर्मा, निवासी डेराबस्सी और पुष्कर सिंह, निवासी बिहार डेराबस्सी को गिरफ्तार किया गया।
जांच में सामने आया कि हथियार इसी नेटवर्क के जरिए सप्लाई किए जा रहे थे। पुलिस रिमांड के दौरान नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पंचकूला क्राइम ब्रांच ने हथियार सप्लाई नेटवर्क से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुआ। तीनों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 23 जनवरी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम को गांव सकेतड़ी के पास एक युवक के अवैध हथियार के साथ मौजूद होने की सूचना मिली। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को काबू किया। तलाशी में उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी की पहचान विष्णु, निवासी मानव कॉलोनी, सकेतड़ी के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना मनसा देवी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पूछताछ के दौरान हथियार सप्लाई नेटवर्क से जुड़े दो अन्य आरोपियों के नाम सामने आए। इसके बाद कुनाल शर्मा, निवासी डेराबस्सी और पुष्कर सिंह, निवासी बिहार डेराबस्सी को गिरफ्तार किया गया।
जांच में सामने आया कि हथियार इसी नेटवर्क के जरिए सप्लाई किए जा रहे थे। पुलिस रिमांड के दौरान नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।