{"_id":"6975346461858644d509adc6","slug":"after-the-rain-and-strong-winds-the-weather-turned-cold-panchkula-news-c-290-1-pkl1067-21613-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: बारिश और तेज हवाएं चलने के बाद मौसम में छाई ठंडक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: बारिश और तेज हवाएं चलने के बाद मौसम में छाई ठंडक
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्द रातों के साथ दिन भी ठंडे
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। बारिश के बाद 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा ने पंचकूला का मौसम ठंडा कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य तापमान से क्रमश: 4.8 और 3.5 डिग्री अधिक है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 25 और 26 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है जबकि 27 जनवरी को फिर से बारिश के आसार हैं। पहाड़ों में हुई बर्फबारी और तेज हवा के कारण ठंडक का असर शहर में भी महसूस किया गया। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि यह ठंडक अगले एक सप्ताह तक बनी रह सकती है। यदि बारिश होती है तो तापमान में और गिरावट हो सकती है।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। बारिश के बाद 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा ने पंचकूला का मौसम ठंडा कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य तापमान से क्रमश: 4.8 और 3.5 डिग्री अधिक है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 25 और 26 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है जबकि 27 जनवरी को फिर से बारिश के आसार हैं। पहाड़ों में हुई बर्फबारी और तेज हवा के कारण ठंडक का असर शहर में भी महसूस किया गया। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि यह ठंडक अगले एक सप्ताह तक बनी रह सकती है। यदि बारिश होती है तो तापमान में और गिरावट हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन