{"_id":"6975a5d69d1d062d5d067947","slug":"police-karmi-ke-ghar-hue-lakho-ki-chori-korba-news-c-1-1-noi1487-3879751-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba News: रिटायर्ड पुलिस कर्मी के घर का ताला तोड़ घुसे चोर, 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर किए चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba News: रिटायर्ड पुलिस कर्मी के घर का ताला तोड़ घुसे चोर, 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर किए चोरी
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: कोरबा ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:06 AM IST
विज्ञापन
korba
विज्ञापन
कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएसईबी कॉलोनी में रिटायर्ड एएसआई गलेटबिन कुमार के घर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे करीब 10 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
गलेटबिन कुमार ने बताया कि परिवार सहित पिथौरा गांव गए हुए थे। घर की देखभाल के लिए पड़ोसी और एक रिश्तेदार को चाबी दी थी। देर रात जब सोने के लिए रिश्तेदार आया तब घर का ताला टूटा हुआ था। चोर अलमारी तोड़कर लगभग 10 लाख कीमती जेवरात ले भागे हैं। बेटी और बेटा की शादी के लिए सोने चांदी के जेवरात को रखा हुआ था।
फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर चोरी का खुलासा किया जाएगा। घटना के बाद सीएसईबी कॉलोनी में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
गलेटबिन कुमार ने बताया कि परिवार सहित पिथौरा गांव गए हुए थे। घर की देखभाल के लिए पड़ोसी और एक रिश्तेदार को चाबी दी थी। देर रात जब सोने के लिए रिश्तेदार आया तब घर का ताला टूटा हुआ था। चोर अलमारी तोड़कर लगभग 10 लाख कीमती जेवरात ले भागे हैं। बेटी और बेटा की शादी के लिए सोने चांदी के जेवरात को रखा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर चोरी का खुलासा किया जाएगा। घटना के बाद सीएसईबी कॉलोनी में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।