{"_id":"6970cc668d07f19d8f07e822","slug":"saansad-baithak-korba-news-c-1-1-noi1487-3865977-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: दिशा समिति की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा, बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: दिशा समिति की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा, बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: कोरबा ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 08:18 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिले के समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कोरबा
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिले के समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
Trending Videos
जनसुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर
सांसद महंत ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों में आमजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक स्थानों पर सोलर हाई मास्ट लाइट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में स्वास्थ्य उपचार हेतु आने वाले मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी बल दिया। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों व स्टॉफ की नियुक्ति, आवश्यक उपकरण और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही गई। साथ ही, दूरस्थ इलाकों में पोस्टमार्टम केंद्र, मर्च्युरी और एंबुलेंस की पहुंच बढ़ाने के निर्देश दिए गए ताकि इन सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा
बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई। सांसद ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर सड़कों के निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हो रहे कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा की। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह कंवर ने विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों में सक्रिय सहभागिता और आपसी समन्वय से कार्य करने का आग्रह किया, ताकि स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में पूरा किया जा सके।
शैक्षणिक और आधारभूत ढांचे का उन्नयन
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बताया कि जर्जर स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए नए भवन निर्माण की स्वीकृति दी जाएगी। स्कूलों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्षाएं, प्रयोगशालाएं और पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की टंकियों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। शैक्षणिक संस्थानों में सुबह पौष्टिक नाश्ता प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, 200 मेधावी छात्रों के लिए रायपुर में नीट और जेईई की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है, जो क्षेत्र के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।