{"_id":"696f7e6b33aabedc050e9679","slug":"baalika-divas-korba-news-c-1-1-noi1487-3862606-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba News: कोरबा में राष्ट्रीय बालिका दिवस की तैयारी, छात्राओं ने लिया विशेष जागरूकता अभियान में हिस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba News: कोरबा में राष्ट्रीय बालिका दिवस की तैयारी, छात्राओं ने लिया विशेष जागरूकता अभियान में हिस्सा
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: कोरबा ब्यूरो
Updated Tue, 20 Jan 2026 07:13 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा जिले में 24 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय बालिका दिवस बनाया जाएगा। उसके उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में स्कूल की छात्राओं ने कार्यक्रम हिस्सा लिया। जहां बालिकाओं को स्वास्थ्य, कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।
विशेष जागरूकता अभियान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग) के तत्वावधान में ‘24 जनवरी 2026 राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के उपलक्ष्य में एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत, महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) द्वारा टी.पी. नगर स्थित साडा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और बालको के शासकीय कन्या शाला में एनीमिया निवारण, विधिक साक्षरता एवं शासकीय योजनाओं पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।
स्वास्थ्य और अधिकारों के प्रति जागरूकता
कार्यक्रम में बालिकाओं के स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर मुद्दे ‘एनीमिया’ पर विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने एनीमिया के प्रमुख लक्षण, कारण और बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। छात्राओं को संतुलित और पौष्टिक आहार, विटामिन-सी युक्त फलों के सेवन, तथा फोलिक एसिड एवं कैल्शियम सप्लीमेंट के महत्व के बारे में समझाया गया।
इसके साथ ही, नियमित हीमोग्लोबिन जांच और मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई। नवा बिहान की संरक्षण अधिकारी रजनी मारिया ने बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जानकारी दी। आपातकालीन स्थितियों के लिए टोल-फ्री नंबर 181, 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), सखी वन स्टॉप सेंटर और डायल 112 की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया गया।
शासकीय योजनाओं और भविष्य की प्रेरणा
महिला सशक्तिकरण केंद्र की टीम ने विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे नोनी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की पात्रता और लाभों के बारे में बताया। छात्राओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
अभियान के दौरान, बाल विवाह को एक सामाजिक बुराई और कानूनन अपराध घोषित करते हुए, प्राचार्यों और शिक्षकों की उपस्थिति में छात्राओं को शपथ दिलाई गई। सभी ने मिलकर 18 वर्ष से कम आयु की बालिका और 21 वर्ष से कम आयु के बालक के विवाह को रोकने और समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।
Trending Videos
स्वास्थ्य और अधिकारों के प्रति जागरूकता
कार्यक्रम में बालिकाओं के स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर मुद्दे ‘एनीमिया’ पर विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने एनीमिया के प्रमुख लक्षण, कारण और बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। छात्राओं को संतुलित और पौष्टिक आहार, विटामिन-सी युक्त फलों के सेवन, तथा फोलिक एसिड एवं कैल्शियम सप्लीमेंट के महत्व के बारे में समझाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही, नियमित हीमोग्लोबिन जांच और मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई। नवा बिहान की संरक्षण अधिकारी रजनी मारिया ने बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जानकारी दी। आपातकालीन स्थितियों के लिए टोल-फ्री नंबर 181, 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), सखी वन स्टॉप सेंटर और डायल 112 की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया गया।
शासकीय योजनाओं और भविष्य की प्रेरणा
महिला सशक्तिकरण केंद्र की टीम ने विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे नोनी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की पात्रता और लाभों के बारे में बताया। छात्राओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
अभियान के दौरान, बाल विवाह को एक सामाजिक बुराई और कानूनन अपराध घोषित करते हुए, प्राचार्यों और शिक्षकों की उपस्थिति में छात्राओं को शपथ दिलाई गई। सभी ने मिलकर 18 वर्ष से कम आयु की बालिका और 21 वर्ष से कम आयु के बालक के विवाह को रोकने और समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।