{"_id":"696e47d43581af4e5701b2c4","slug":"apchari-baalk-pharaar-korba-news-c-1-1-noi1487-3860041-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba News: खिड़की की रॉड तोड़कर 16 वर्षीय अपचारी बालक फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba News: खिड़की की रॉड तोड़कर 16 वर्षीय अपचारी बालक फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: कोरबा ब्यूरो
Updated Mon, 19 Jan 2026 09:15 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा के कोहड़िया बाल संप्रेषण गृह से 16 साल 3 माह का अपचारी बालक खिड़की की रॉड तोड़कर फरार हो गया। चोरी के आरोप में नौ दिन पहले लाए गए बालक की फरारी से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
16 वर्षीय अपचारी बालक फरार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा के कोहड़िया स्थित बाल संप्रेषण गृह से एक बार फिर 16 साल 3 माह के अपचारी बालक के खिड़की की रॉड तोड़कर फरार होने की घटना ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। इस बार यह बालक जंजगिर जिले के वार्ड नंबर 19 का रहने वाला है, जिसे चोरी के आरोप में नौ तारीख को ही इस गृह में लाया गया था। महज नौ दिनों के भीतर उसके फरार हो जाने से गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इसी गृह से किशोरों के भागने की कई वारदातें हो चुकी हैं।
Trending Videos
बाल संप्रेषण गृह में सुरक्षा की यह चूक गंभीर चिंता का विषय है। कुछ माह पूर्व ही इसी गृह से तीन अपचारी बालक किचन शेड में काम करते समय मौका पाकर भाग गए थे। हालांकि, बाद में उनमें से एक बालक वापस आ गया था। इस घटना के बाद ही मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने गृह का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। इसके बावजूद, एक और बालक का भाग जाना गृह की खामियों और कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर करता है। वर्तमान में गृह में कुल 33 अपचारी बालक निरुद्ध हैं। राज्य बाल संरक्षण आयोग ने पिछली घटनाओं में लापरवाही की जांच भी की थी, जिसमें पाई गई कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व में फरार हुए तीन बालकों में से एक अपने परिजनों के पास पहुंच गया था, जिन्हें सूचना मिलने पर उन्होंने उसे समझाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था, जिसके बाद उसे वापस गृह लाया गया था। इससे पहले भी चार किशोर रोशनदान तोड़कर भाग चुके हैं। दर्री मार्ग पर कोहड़िया बस्ती के पास नए सरकारी भवन में बाल संप्रेषण गृह के स्थानांतरित होने के दूसरे दिन ही चार किशोर रोशनदान तोड़कर भाग गए थे। इसके बाद रसोईघर में चल रहे निर्माण कार्य और कर्मचारियों की लापरवाही का फायदा उठाकर तीन अन्य किशोर भी फरार हुए थे। कुछ माह पूर्व रिसदी में संचालित बाल सुधार गृह का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें बच्चों के साथ रील बनाई गई थी, जिस पर विभाग ने कार्रवाई की थी।