{"_id":"696f4b9bcfb10c5f4304a087","slug":"auto-me-aag-korba-news-c-1-1-noi1487-3862014-2026-01-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"फायर बना चलता ऑटो: पहाड़ पर चढ़ते वक्त फटा डीजल का पाइप, इंजन में लगी आग; ऐसे बचे बाल-बाल सभी यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फायर बना चलता ऑटो: पहाड़ पर चढ़ते वक्त फटा डीजल का पाइप, इंजन में लगी आग; ऐसे बचे बाल-बाल सभी यात्री
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: कोरबा ब्यूरो Updated Tue, 20 Jan 2026 04:33 PM IST
उरगा थाना क्षेत्र के मड़वारानी पहाड़ पर एक चलते ऑटो में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। ऑटो में सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल के पहुंचने से पहले ही ऑटो पूरी तरह जलकर खाक हो गया। यह घटना मंगलवार दोपहर उस समय हुई जब बरपाली निवासी राकेश कुमार बरेठ अपने परिवार के साथ मां मड़वारानी के दर्शन के लिए पहाड़ पर जा रहे थे।
पहाड़ पर चढ़ते समय हुआ हादसा
ऑटो चालक राकेश बरेठ के अनुसार, पहाड़ पर चढ़ाई के दौरान जब ऑटो चढ़ नहीं पा रहा था, तो अधिक दबाव के कारण डीजल पाइप फट गया। गाड़ी के गर्म होने से ऑटो में आग लग गई और देखते ही देखते वह आग की लपटों में घिर गया। पहाड़ के ऊपर होने के कारण आग पर काबू पाने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी। सूचना मिलने पर उरगा थाना पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ऑटो जल चुका था।
यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
ऑटो में सवार परिवार के सदस्य किसी तरह ऑटो से कूदकर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे किसी जनहानि की सूचना नहीं है। आगजनी के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर आवाजाही बाधित रही, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका। मड़वारानी पहाड़ तक सड़क मार्ग से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी है, जबकि सीढ़ियों से यह दूरी एक किलोमीटर है। कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।