{"_id":"6970841935f63e423807ea7a","slug":"kbaad-chor-ka-aatank-korba-news-c-1-1-noi1487-3865404-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: पैदल चलने वालों के लिए लगाई गई रेलिंग को चोरों ने गैस कटर से काटा, लाखों रुपये बताई जा रही कीमत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: पैदल चलने वालों के लिए लगाई गई रेलिंग को चोरों ने गैस कटर से काटा, लाखों रुपये बताई जा रही कीमत
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: कोरबा ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 02:24 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा में सीएसईबी चौकी क्षेत्र के ढोढ़ी पारा में कबाड़ चोरों का आतंक बढ़ गया है। चोरों ने पैदल चलने वालों के लिए लगाई गई लोहे की रेलिंग को गैस कटर से काटकर चुरा लिया है। इस चोरी में कई टन लोहा पार किया गया है।
कोरबा
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में सीएसईबी चौकी क्षेत्र के ढोढ़ी पारा में कबाड़ चोरों का आतंक बढ़ गया है। चोरों ने पैदल चलने वालों के लिए लगाई गई लोहे की रेलिंग को गैस कटर से काटकर चुरा लिया है। इस चोरी में कई टन लोहा पार किया गया है, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
Trending Videos
नहर किनारे की रेलिंग और पाइपलाइन को बनाया निशाना
वार्ड नंबर 17 ढोढ़ीपारा के पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने बताया कि ढोढ़ी पारा नहर के किनारे लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए 70 से 80 फीट लंबी लोहे की रेलिंग लगाई गई थी। चोरों ने बीती रात गैस कटर का इस्तेमाल कर इस रेलिंग को काट डाला और लोहे के कई टन हिस्से को नहर में गिरा दिया। जब स्थानीय लोग सुबह नहर किनारे से गुजर रहे थे, तब उन्हें रेलिंग गायब मिली। इसके अलावा, इसी क्षेत्र से गुजर रही एक बड़ी पाइपलाइन के आसपास बनी रेलिंग को भी चोरों ने निशाना बनाया और उसे भी काटकर ले गए। पार्षद ने चिंता जताई कि यदि चोर नीचे के एंगल और प्लेट को भी काट ले गए तो बड़ी पाइपलाइन गिर सकती है. जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को शिकायत, जांच शुरू
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान वार्डवासियों ने बैठक कर पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने का निर्णय लिया। इसके बाद सीएसईबी चौकी पुलिस को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंची और आगे की जांच शुरू कर दी है। पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने कहा कि जिले में कबाड़ व्यवसाय बंद होने के बावजूद यह चोरी होना चिंता का विषय है। यह जांच का विषय है कि आखिर यह चोरी का कबाड़ कहां और कैसे खप रहा है। इस मामले में कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि वार्ड पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले ही कोतवाली थाना पुलिस ने राताखार स्थित दो कबाड़ दुकानों को सील कर वाहन जब्त किए थे।