{"_id":"69759b66c9dc1d929503fd1c","slug":"three-suspects-arrested-for-arms-trafficking-plot-to-carry-out-attack-on-republic-day-foiled-in-amritsar-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: गणतंत्र दिवस पर हमले की साजिश नाकाम, तीन शातिर गिरफ्तार, हथियार बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: गणतंत्र दिवस पर हमले की साजिश नाकाम, तीन शातिर गिरफ्तार, हथियार बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:36 AM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के अमृतसर में हथियार तस्करी गिरोह से जुड़े तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी गणतंत्र दिवस पर बड़ी वारदात करने की साजिश रच रहे थे।
आरोपियों से मिले हथियार।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने गैर-कानूनी हथियार तस्करी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विदेशी हैंडलर्स के इशारे पर इलाके में गंभीर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
Trending Videos
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनी (बागवानपुर), सहजपाल सिंह (गांव विछोआ) और दिलजानप्रीत सिंह (गांव शहजादा) के रूप में हुई। उनके पास दो 9एमएम पिस्टल और एक 0.30 बोर पिस्टल के साथ 15 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त की, जिसका इस्तेमाल हथियारों की तस्करी में किया जा रहा था।सीआई टीमों को इलाके में हथियारों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों की योजना के पुख्ता इनपुट मिले थे। इसके आधार पर आरोपियों को अमृतसर-फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर गांव मुरादपुरा के पास गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीजीपी यादव ने बताया कि आरोपी मनी पर अक्टूबर 2025 में दर्ज आर्म्स एक्ट केस में भी वॉन्टेड था। इस गिरफ्तारी से पूरी सप्लाई चेन और संभावित क्रॉस-बॉर्डर लिंक का पता लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और संभावित अन्य अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।