{"_id":"6975ebaaaf8922de5c006dff","slug":"man-murder-in-moga-by-his-nephew-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Crime: 17 साल के भतीजे ने अपने चाचा को उतारा मौत के घाट, चाकू मारकर की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Crime: 17 साल के भतीजे ने अपने चाचा को उतारा मौत के घाट, चाकू मारकर की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 25 Jan 2026 03:38 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के मोगा में एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है। नाबालिग के भतीजे ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
सोहन लाल, मृतक
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
मोगा जिले के कस्बा निहाल सिंह वाला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पारिवारिक विवाद के चलते एक नाबालिग भतीजे ने अपने ही सगे ताया की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान सोहन लाल उम्र 62 साल निवासी धानका बस्ती, वॉर्ड नंबर 03, निहाल सिंह वाला के रूप में हुई है। वह पेशे से मोची का काम करता था।
Trending Videos
रविवार तड़के वारदात को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब तीन बजे घरेलू कलह के चलते मृतक के नाबालिग भतीजे ने सोहन लाल पर चाकू से गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना निहाल सिंह वाला की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में डीएसपी निहाल सिंह वाला ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि धानका बस्ती वॉर्ड नंबर-3 में एक घर के अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो मृतक की पहचान सोहन लाल उम्र 62 के तौर पर हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक की हत्या उसके ही भतीजे ने चाकू मारकर की। थाना निहाल सिंह वाला में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।