{"_id":"6975de693914d3a21d064d15","slug":"in-punjab-bjp-worker-and-advocate-sikandar-kapoor-was-attacked-and-assaulted-by-youths-in-a-thar-suv-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: भाजपा कार्यकर्ता व एडवोकेट सिकंदर कपूर पर हमला, थार सवार युवकों ने की मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: भाजपा कार्यकर्ता व एडवोकेट सिकंदर कपूर पर हमला, थार सवार युवकों ने की मारपीट
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर
Published by: नवीन दलाल
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार
पीड़ित सिकंदर कपूर के बयान के आधार पर पुलिस ने मोंटी सहित दो अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल नामजद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
भाजपा के कार्यकर्ता एवं एडवोकेट सिकंदर कपूर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। बीती रात करीब 7:30 बजे भाजपा के कार्यकर्ता एवं एडवोकेट सिकंदर कपूर के साथ मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार थार गाड़ी में सवार युवकों ने सिकंदर कपूर पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
Trending Videos
घायल अवस्था में पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चोटें ज्यादा गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें फरीदकोट रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है। यह पूरी घटना फ्लाईओवर के नीचे हुई और पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। घटना की सूचना तुरंत नगर थाना नंबर-2 को दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित सिकंदर कपूर के बयान के आधार पर पुलिस ने मोंटी सहित दो अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल नामजद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह विवाद गाड़ी क्रॉस करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद बढ़ा, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।