{"_id":"64782d69253ffd748409b9dc","slug":"four-leaders-of-punjab-origin-elected-to-canada-alberta-provincial-assembly-2023-06-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: कनाडा में राजनीति हो या उद्योग, बढ़ रहा पंजाबियों का दबदबा, अलबर्टा प्रांतीय चुनाव में चार को जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: कनाडा में राजनीति हो या उद्योग, बढ़ रहा पंजाबियों का दबदबा, अलबर्टा प्रांतीय चुनाव में चार को जीत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 01 Jun 2023 11:03 AM IST
विज्ञापन
सार
कनाडा में सिखों की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कि वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार सिख नेतृत्व वाली राष्ट्रीय न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के सहयोग से चल रही है। कुछ साल पहले जगमीत सिंह को इसका अध्यक्ष चुना गया था।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Social Media
विस्तार
कनाडा में राजनीति हो या उद्योग, सब क्षेत्रों में पंजाब मूल के लोग छा रहे हैं। कनाडा की अलबर्टा प्रांतीय विधानसभा में पंजाब मूल के चार नेता निर्वाचित हुए हैं। कैलगरी और एडमोंटन में कुल 15 पंजाब मूल के नेताओं ने चुनाव लड़ा था, जिनमें से चार ने जीत हासिल की है।
विज्ञापन

Trending Videos
यूनाइटेड कंजरवेटिव पार्टी (यूसीपी) के मौजूदा कैबिनेट मंत्री राजन साहनी ने कैलगरी नॉर्थ वेस्ट से जीत हासिल की। साहनी ने न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के माइकल लिस्बोआ-स्मिथ को हराया। मौजूदा एनडीपी विधायक जसवीर देओल फिर से एडमोंटन मीडोज से जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने यूसीपी के अमृतपाल सिंह मठारू को हराया। एनडीपी के परमीत सिंह बोपोराय ने कैलगरी फाल्कनरिज से यूसीपी के मौजूदा विधायक देविंदर तूर को शिकस्त दी। कैलगरी नॉर्थ ईस्ट में एनडीपी के गुरिंदर बराड़ ने यूसीपी के इंदर ग्रेवाल को हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैलगरी नॉर्थ वेस्ट से जीतने वाली राजन साहनी वर्तमान में व्यापार, आप्रवासन और बहुसंस्कृतिवाद राज्य मंत्री भी हैं। जसवीर देव, रमन अथवाल एडमोंटन मिल वुड्स और अमृतपाल सिंह मठारू एडमोंटन मीडोज, अमनप्रीत सिंह गिल कैलगरी भुल्लर मैक्कल, आर सिंह बाठ एडमोंटन एलर्सली, इंदर ग्रेवाल कैलगरी नॉर्थ ईस्ट जबकि एनडीपी उम्मीदवारों में परमीत सिंह कैलगरी फाल्कनरिज, हैरी सिंह ड्रेटन वैली डेवोन शामिल हैं।
गुरिंदर सिंह गिल कैलगरी क्रॉस और गुरिंदर बरार कैलगरी नॉर्थ ईस्ट ने चुनाव लड़ा था। अलबर्टा की अमन संधू कैलगरी क्रॉस की ग्रीन पार्टी, जीवन मंगत व ब्रह्म लुड्डू मैदान में थे। अपने राजनीतिक कार्यकाल से पहले राजन साहनी ने तेल और गैस उद्योग में 20 से अधिक वर्षों तक काम किया। राजन साहनी ने कहा वह विकास को लेकर कड़ी मेहनत करेंगी।
चार शहरों में है सिखों का दबदबा
वर्ष 2021 की जनगणना के अनुसार, कनाडा के आधे से अधिक सिख चार शहरों में हैं। इनमें ब्रैम्पटन (1,63,260), सरीं (1,54,415), कैलगरी (49,465) और एडमोंटन (41,385) प्रमुख शहर हैं।
पंजाब मूल के लोगों का कनाडा की राजनीति में दबदबा बढ़ता जा रहा है। अकेली राजनीति ही नहीं बल्कि कारोबार से लेकर ट्रांसपोर्ट तक पंजाबी मूल के लोगों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी का अध्यक्ष बनने के लिए जगमीत सिंह ने मई 2017 में ही अपना अभियान शुरू कर दिया। अक्तूबर में वह पहली बार किसी राष्ट्रीय दल का अध्यक्ष चुना जाने वाला पहला अल्पसंख्यक बना। वहां जो उम्मीदवार अपनी पार्टी के लिए सबसे ज्यादा चंदा इकट्ठा करता है, वही अध्यक्ष चुना जाता है।
न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी का गठन 1961 में हुआ था मगर यह पार्टी लोकसभा में कभी भी इतनी सीटें नहीं जीत पाई कि केंद्र में अपनी सरकार बना सके। वह 2011 से 2015 तक लोकसभा में प्रमुख विपक्षी दल व दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई। कनाडा की राजनीति में सिखों का नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी व लिबरल पार्टी पर काफी दबाव है। वहां के सिख काफी पैसे वाले हैं। उनका वैंकूवर, टोरंटो व कैलगरी के गुरुद्वारों पर काफी असर है। मौजूदा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को यहां तक पहुंचाने में उनका ही हाथ रहा है। कनाडा में कारों का ज्यादातर कारोबार सिखों के हाथों में ही है।
इन्होंने कमाया नाम
हरजोत ओबेराय, संदीप सिंह बराड़, शीना अलंगर वहां के जाने माने शिक्षाविद हैं। डॉ. रंजन जाने माने रोग विशेषज्ञ हैं। जसवंत दास, बलजीत सिंह चड्ढा हरबंस सिंह दोमान, जसपाल अटवाल व भाटिया वहां के जाने माने उद्योगपति व व्यापारी हैं। विकास खन्ना जाने माने शेफ व रेस्तरां मालिक, मंजीत सिंह टीवी कलाकार जबकि रूपनी सिंह उद्योगपति हैं। वह वहां मोम का म्यूजियम बना रही हैं।
पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री नीरू बाजवा व तरुणपाल भी यहीं से हैं। उपन्यास लेखक गुरजिंदर, रानी धारीवाल व कामेडियन लिली सिंह भी जाने-माने कलाकार हैं। कनाडा की संसद व विधानसभा में भी सिख सदस्य हैं। हरजीत सिंह सज्जन तो वहां के रक्षा मंत्री तक रह चुके हैं। खेलों के क्षेत्रों में वहां के खिलाड़ियों का अहम स्थान है। इनमें नवराज सिंह बस्सी से लेकर खैरासिंह भुल्लर शामिल हैं।
कनाडा में चार बार सांसद बने नवदीप बैंस को इनोवेशन, साइंस एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट मिनिस्टर रह चुके हैं। टिम उप्पल व अमरजीत सोही भी मंत्री रह चुके हैं। बर्दिश चग्गर मौजूदा मंत्री हैं। बीसी में पंजाबी मूल की रचना सिंह, मिसिसागा से नीना तांगड़ी भी संघीय मंत्री हैं।