सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Four new international flights from Chandigarh soon Preparations underway cash incentives to airlines

चंडीगढ़ से चार नई इंटरनेशनल उड़ान जल्द: तैयारी शुरू, विमानन कंपनियों को कैश इंसेटिंव देने की योजना

अरविंद वाजपेयी, अमर उजाला, चंंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 19 Nov 2025 09:10 AM IST
सार

जिन देशों से कनेक्टिविटी की योजना है उसमें बैंकाक, मलयेशिया, लंदन, सिंगापुर शामिल हैं। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि चंडीगढ में एयर ट्रैफिक लगातार बढ़ रहा है।

विज्ञापन
Four new international flights from Chandigarh soon Preparations underway cash incentives to airlines
चंंडीगढ़ से चार नई उड़ान - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ से चार नई इंटरनेशनल उड़ान का प्रस्ताव है। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा इसके लिए प्रस्ताव तैयार करके भेज दिया है और विमानन कंपनियों के साथ भी बातचीत जारी है। 
Trending Videos


जिन देशों से कनेक्टिविटी की योजना है उसमें बैंकाक, मलयेशिया, लंदन, सिंगापुर शामिल हैं। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि चंडीगढ में एयर ट्रैफिक लगातार बढ़ रहा है। यहां सालाना करीब 42 लाख यात्रियों का आना जाना है। नई इंटरनेशनल उड़ान के लिए भी लगातार डिमांड आ रही थी। जिसके लिए कुछ विमानन कंपनियों से बातचीत की गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि विमानन कंपनियों को कैश इंसेटिव देने की योजना है, जिससे वह यहां से अपनी उड़ान शुरू करें। ध्यान रहे कि चंडीगढ से फिलहाल दो अंतरराष्ट्रीय उड़ान हैं जबकि घरेलू उड़ानों की संख्या करीब 80 है।

घरेलू कारगो में 65 फीसदी का इजाफा

चंडीगढ़ से घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ने की वजह से यहां से कारगो भी ज्यादा हो चुका है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनु,सार कारगो करीब 65 फीसदी बड़ा है। जिसका लाभ विमानन कंपनियों भी हुआ है। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स की संख्या बढ़ने के साथ ही इंटरनेशनल कारगो भी बढ़ेगा।

ज्यादा अंतरराष्ट्रीय उड़ान चाहती है इंडस्ट्री

ट्राइसिटी की इंडस्ट्री की मांग भी अंतराष्ट्रीय फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने की है। वजह है कि उनके ज्यादातर क्लाइंट्स बाहर के हैं। यदि वह इंडिया आते हैं या फिर इंडिया से लोग बाहर जाते हैं तो फिलहाल नई दिल्ली होकर ही जाया जा सकता है। आईटी इंडस्ट्री से जुड़े रोहित शर्मा ने कहा कि ज्यादा इंटरनेशनल फ्लाइट के शुरू होने से व्यापार भी बढ़ेगा और समय भी बचेगा। वहीं, आईटी एक्सपर्ट घ्रुव पांडे ने कहा कि यह मांग तो आईटी इंडस्ट्री काफी समय से कर रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed