{"_id":"62c509670fbdf3704e10ca63","slug":"gangster-lawrence-bishnoi-got-5-days-police-remand","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का 5 दिनों का पुलिस रिमांड मिला, गैंगस्टर राणा कंधोवालिया हत्याकांड में होगी पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का 5 दिनों का पुलिस रिमांड मिला, गैंगस्टर राणा कंधोवालिया हत्याकांड में होगी पूछताछ
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर/मानसा (पंजाब)
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 06 Jul 2022 09:32 AM IST
विज्ञापन
सार
न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को
5 दिन की रिमांड पर भेज दिया। अब अमृतसर पुलिस गैंगस्टर बिश्नोई से अगले 5 दिन तक गैंगस्टर राणा कंधोवालिया हत्याकांड को लेकर पूछताछ करेगी।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कोर्ट में पेशी
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बुधवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस अमृतसर में अदालत लेकर पहुंची। गैंगस्टर राणा कंधोवालिया हत्याकांड के सिलसिले में अमृतसर पुलिस उसे गिरफ्तार करके लाई है और पुलिस रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद पुलिस ने अदालत में पुलिस रिमांड बढ़ाए जाने का आवेदन दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद बिश्नोई को न्यायाधीश ने 5 दिन की अमृतसर पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब एक बार फिर अमृतसर पुलिस गैंगस्टर बिश्नोई से अगले 5 दिन तक पूछताछ करने के बाद 11 जुलाई को दोबारा अदालत में पेश करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर बिश्नोई को पुलिस मंगलवार देर रात ही कड़ी सुरक्षा के बीच खरड़ से ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर (जेआईसी) लेकर पहुंची थी। बिश्नोई का वकील भी अदालत में पहुंच गया था। वहीं दूसरी तरफ मोगा और फाजिल्का पुलिस भी गैंगस्टर बिश्नोई को रिमांड पर लेने के लिए यहां पहुंची थी।
गैंगस्टर भगवानपुरिया भी पांच दिन के रिमांड पर
सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को मानसा की अदालत में पेश किया गया। यहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। इससे पहले भगवानपुरिया सात दिन के रिमांड पर था। पंजाब पुलिस दिल्ली से जग्गू भगवानपुरिया को पूछताछ के लिए मानसा लाई थी। रिमांड मिलने के बाद उसे मानसा के सीआईए स्टाफ में रखा गया था। बुधवार को मानसा की अदालत में दूसरी बार पेश किया गया। जग्गू भगवानपुरिया पर हथियार आपूर्ति करने का आरोप है। भगवानपुरिया की पेशी की वजह से सीआईए स्टाफ को जाने वाले रास्ते को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया था। सिविल अस्पताल में उसका मेडिकल भी करवाया गया।