पहुंच से बाहर हो रहा सोना: आठ माह में ऐतिहासिक 28 हजार रुपये बढ़े दाम, चांदी भी 75 फीसदी महंगी
साल की शुरुआत में जहां 80 हजार रुपये में 10 ग्राम सोने से तैयार गहना मिल जाता था। अब उतने ही पैसे में 7.49 ग्राम के गहने मिल पाएंगे।
विस्तार
सोना-चांदी के भाव में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है। सर्राफा बाजार में रविवार को सोना 1,06,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी का भाव भी उछलकर 1,23,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
सुंदर ज्वैलर्स के मालिक महेन्द्र खुराना का कहना है कि दाम बढ़ने से खरीदारी पर असर पड़ता है। हालांकि लोगों का बजट कम नहीं हुआ है, लेकिन अब उसी बजट में कम सोना मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि साल की शुरुआत में जहां 80 हजार रुपये में 10 ग्राम सोने से तैयार गहना मिल जाता था। अब उतने ही पैसे में 7.49 ग्राम के गहने मिल पाएंगे। उनका अनुमान है कि आने वाले दिनों में भाव और बढ़कर 1,10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं।
35 फीसदी तक बढ़ा सोने का भाव
साल की शुरुआत से अब तक केवल आठ महीनों में सोना लगभग 28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। 1 जनवरी 2025 को सोना करीब 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि अब यह 1,06,800 रुपये तक पहुंच गया है। इस अवधि में सोने की कीमत में लगभग 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं चांदी भी तेजी से बढ़कर 1,23,000 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
आम आदमी की पहुंच से दूर होता सोना
मनीमाजरा स्थित आत्माराम ज्वैलर्स के मालिक मनप्रीत सिंह का कहना है कि यदि यही रुझान जारी रहा तो त्योहारी सीजन और शादियों के दौरान सोना-चांदी आम ग्राहकों की पहुंच से और दूर हो जाएगा। केवल वे लोग खरीदारी करेंगे जिनके घर में शादी-ब्याह होंगे। उनका अनुमान है कि साल के अंत तक सोना 1,15,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
जनवरी 2024 में था 62 हजार रुपये
पिछले 20 महीनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सोना लगभग 44 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है। 1 जनवरी 2024 को सोने का भाव करीब 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 1,06,800 रुपये तक पहुंच चुका है।
चांदी आठ महीने में 53 हजार रुपये महंगी
चांदी भी आठ महीनों में काफी महंगी हुई है। 1 जनवरी 2025 को चांदी 70,000 रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 1,23,000 रुपये प्रति किलो हो गई है। यानी इस साल अब तक चांदी 53,000 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है। इस हिसाब से देखा जाए तो चांदी लगभग 75 फीसदी तक बढ़ चुकी है।