{"_id":"57951ea04f1c1b3c2bc4d799","slug":"green-garden-green-house-green-mohali-clean-mohali-punjab-er-hs-saini-chandigarh","type":"story","status":"publish","title_hn":"हर किसी को आकर्षित करता है इंजीनियर का गार्डन, सरकारी गार्डन का भी रखते हैं ख्याल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हर किसी को आकर्षित करता है इंजीनियर का गार्डन, सरकारी गार्डन का भी रखते हैं ख्याल
अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़
Updated Mon, 25 Jul 2016 01:31 AM IST
विज्ञापन
er hs saini
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
ग्रीन मोहाली-क्लीन मोहाली को संदेश फेज-4 की कोठी नंबर 955 में बनाए गए गार्डन से दिया जा रहा है। कोठी मालिक 75 वर्षीय इंजीनियर एचएस सैनी ने अपने गार्डन को बहुत ही सुंदर तरीके से तैयार किया है।
एक कनाल की कोठी में प्रवेश करते ही गेट के दोनों ओर गमलों की सजावट लोगों को आकर्षित करती है। बाहर एल शेप में तैयार गार्डन आने वाले लोगों के लिए एक नजीर है। तुलसी, फूल और फलों के अलावा अशोक ट्री गार्डन की शोभा बढ़ाते हैं। सैनी ने बताया कि उन्होंने अपने गार्डन को सुंदर बनाने के लिए पेड़ पौधों की कई किस्मों के अलावा बड़ा गेंदा, गुलाब और चमेली के साथ-साथ कुछ खास फलों के पेड़ भी लगाए हैं। इनमें इलाहाबादी अमरूद, किन्नू, लिटिल ऑरेंज, सदाबहार नींबू शामिल हैं।
पक्षियों के लिए प्लेटफार्म
गार्डन में पक्षियों के बैठने, दाना चुगने और पानी पीने के लिए खास तरह की व्यवस्था की गई हैै। गार्डन में पक्षियों के लिए एक प्लेटफार्म बनाया है। इस प्लेटफार्म पर कई तरह के पक्षी चहल-कदमी करते हुए दाना चुगते और पानी पीते हुए देखे जा सकते हैं।
घर के सामने पार्क का जिम्मा भी संभाला
इंजीनियर एचएस सैनी की कोठी के ठीक सामने सरकारी पार्क है। इस पार्क की सुंदरता और रख-रखाव का जिम्मा भी इंजीनियर सैनी संभालते हैं। मोहाली शहर की अन्य कॉलोनियों के सरकारी पार्कों के लिए यह पार्क उदाहरण से कम नहीं।
Trending Videos
एक कनाल की कोठी में प्रवेश करते ही गेट के दोनों ओर गमलों की सजावट लोगों को आकर्षित करती है। बाहर एल शेप में तैयार गार्डन आने वाले लोगों के लिए एक नजीर है। तुलसी, फूल और फलों के अलावा अशोक ट्री गार्डन की शोभा बढ़ाते हैं। सैनी ने बताया कि उन्होंने अपने गार्डन को सुंदर बनाने के लिए पेड़ पौधों की कई किस्मों के अलावा बड़ा गेंदा, गुलाब और चमेली के साथ-साथ कुछ खास फलों के पेड़ भी लगाए हैं। इनमें इलाहाबादी अमरूद, किन्नू, लिटिल ऑरेंज, सदाबहार नींबू शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पक्षियों के लिए प्लेटफार्म
गार्डन में पक्षियों के बैठने, दाना चुगने और पानी पीने के लिए खास तरह की व्यवस्था की गई हैै। गार्डन में पक्षियों के लिए एक प्लेटफार्म बनाया है। इस प्लेटफार्म पर कई तरह के पक्षी चहल-कदमी करते हुए दाना चुगते और पानी पीते हुए देखे जा सकते हैं।
घर के सामने पार्क का जिम्मा भी संभाला
इंजीनियर एचएस सैनी की कोठी के ठीक सामने सरकारी पार्क है। इस पार्क की सुंदरता और रख-रखाव का जिम्मा भी इंजीनियर सैनी संभालते हैं। मोहाली शहर की अन्य कॉलोनियों के सरकारी पार्कों के लिए यह पार्क उदाहरण से कम नहीं।