सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Halwara International Airport: PM Modi will fulfill Dr. Manmohan Singh's dream.

हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: डॉ. मनमोहन सिंह के सपने को साकार करेंगे पीएम मोदी

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 06:39 PM IST
विज्ञापन
Halwara International Airport: PM Modi will fulfill Dr. Manmohan Singh's dream.
विज्ञापन
-करीब दो दशक बाद पूरा होगा एयरपोर्ट का सपना, आदमपुर से होगा वर्चुअल उद्घाटन
Trending Videos

-2007 में हुई थी घोषणा, राजनीतिक व प्रशासनिक अड़चनों के बाद पूरा हुआ काम---
कंवरपाल
हलवारा। पंजाब के विकास को नई उड़ान देने वाला हलवारा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आखिरकार हकीकत बनने जा रहा है। वर्ष 2007 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सपने को देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 फरवरी को पूरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जालंधर दौरे के दौरान दोपहर 3.50 बजे आदमपुर एयरपोर्ट से हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
हलवारा एयरपोर्ट कोई सामान्य परियोजना नहीं बल्कि देश के महान अर्थशास्त्री और दो बार प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में लुधियाना के ग्रामीण क्षेत्र में भारतीय वायुसेना स्टेशन हलवारा के पास ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की थी। वर्ष 2010 में दूसरे कार्यकाल के दौरान नींव पत्थर रखा जाना था लेकिन पाकिस्तान के साथ तनाव और सामरिक कारणों से रक्षा मंत्रालय की मंजूरी रद्द होने के चलते परियोजना ठंडे बस्ते में चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

2018 में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के दौरान परियोजना को दोबारा गति मिली। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पंजाब सरकार के बीच 51:49 की साझेदारी बनी और एतिआणा गांव के किसानों से 162 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया। बाद के वर्षों में बाउंड्रीवॉल, अप्रोच रोड, टर्मिनल भवन, एप्रन, पार्किंग और अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण हुआ। हालांकि सरकार बदलने के बाद काम लंबे समय तक धीमा रहा।
दुल्हन की तरह सज रहा एयरपोर्ट
हलवारा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 फरवरी को होने वाले वर्चुअल उद्घाटन से पहले दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। सैकड़ों मजदूर और दर्जनों आधुनिक मशीनें एयरपोर्ट परिसर और पांच किलोमीटर लंबी अप्रोच रोड की सफाई व मरम्मत में युद्ध स्तर पर जुटी हैं। जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और सभी विभागों को समयबद्ध रूप से काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के लिए डीआईजी सतिंदर सिंह और एसएसपी लुधियाना ग्रामीण डॉ. अंकुर गुप्ता एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के आदेश दिए। लुधियाना-बठिंडा राजमार्ग, एयरपोर्ट अप्रोच रोड और अन्य लिंक सड़कों पर भी पुलिस बल की तैनाती रहेगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और पंजाब भाजपा की वरिष्ठ नेतृत्व टीम विशेष विमान से भारतीय वायुसेना स्टेशन हलवारा पहुंचेगी।
उड़ानें

शुरू होने में लगेगा समय
एयरपोर्ट की पार्किंग, समागम स्थल और अन्य हिस्सों में टूटी टाइल्स बदली जा रही हैं। पोकलेन, जेसीबी, हाइड्रा समेत भारी मशीनों से सफाई कराई जा रही है जबकि मनरेगा सहित अन्य मजदूर जंगली घास-फूस हटाने में लगे हैं। एयरपोर्ट के सीईओ जगीर सिंह ने बताया कि उद्घाटन तय समय दोपहर 3.50 बजे ही होगा। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने बताया कि एयरपोर्ट का चार्ज चरणबद्ध तरीके से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंपा जा रहा है। उन्होंने माना कि अप्रोच रोड फिलहाल संकरी है जिसे भविष्य में चौड़ा किया जाएगा। उद्घाटन के बाद उड़ानें शुरू होने में कुछ समय लग सकता है।
एयरपोर्ट परियोजना की टाइमलाइन
-2007: डॉ. मनमोहन सिंह ने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की घोषणा की।
-2010: नींव पत्थर कार्यक्रम अंतिम समय पर रद्द।
-2018: कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने परियोजना पुनर्जीवित की, एएआई से एमओयू।
-2020: चारदीवारी और अप्रोच रोड का निर्माण पूरा।
-2022: टर्मिनल व अन्य ढांचों का काम शुरू।
-2023: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 50 करोड़ की ग्रांट जारी की।
-1 फरवरी 2026: पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article