{"_id":"60b332328ebc3e7ffa1cdb77","slug":"haryana-government-extend-covid-lockdown-till-june-7","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा: अब सात जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, ऑड-ईवन से खुलेंगी दुकानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा: अब सात जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, ऑड-ईवन से खुलेंगी दुकानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 30 May 2021 12:11 PM IST
सार
दुकानें सुबह नौ बजे से ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी तो वहीं मॉल्स में भी क्षेत्रफल के हिसाब से लोगों को प्रवेश मिलेगा।
विज्ञापन
हरियाणा में लॉकडाउन: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कोरोना की वजह से लगे मौजूदा लॉकडाउन को सात जून तक बढ़ा दिया है। प्रदेश में दुकानें अब सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी। हालांकि इस दौरान दुकानदारों को ऑड-ईवन फार्मूले का पालन करना होगा।
Trending Videos
15 जून तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी। उधर, शॉपिंग मॉल्स भी नियमों के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक खुलेंगे। क्षेत्रफल के आधार पर लोगों को प्रवेश मिलेगा। वहीं एक व्यक्ति मॉल्स में एक घंटे ही रुक सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरियाणा में कोरोना की रफ्तार घटी लेकिन मुसीबत बना ब्लैक फंगस
हरियाणा में कोरोना की सुस्त पड़ती रफ्तार के साथ सरकार अब ब्लैक फंगस से निटपने पर जोर दे रही है। शनिवार को जहां राज्य में कोरोना के कुल केस 2000 से नीचे और 22 जिलों में से मात्र हिसार में ही 150 से अधिक नए संक्रमित मिले। वहीं ब्लैक फंगस के 54 नए केस सामने आने के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 688 हो गई है।
अब तक मिल चुके 810 केसों में से 55 की मौत हो चुकी है। ब्लैक फंगस के सक्रिय मरीजों को प्रतिदिन 4-6 इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन-बी के लगाए जाते हैं। ऐसे में प्रतिदिन 4000 इंजेक्शन की जरूरत है और सरकार को मात्र 525 इंजेक्शन ही मिले हैं। ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए ब्लैक फंगस बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।
हरियाणा में शनिवार को 57 दिन बाद कोरोना के सबसे कम 1868 केस मिले। वहीं 3752 मरीज स्वस्थ हुए और 97 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। एक दिन का पॉजिटिविटी रेट 3.88 प्रतिशत रहा और दूसरी लहर के बीच की संक्रमण दर 14.79 प्रतिशत है। अब तक कुल संक्रमण दर 8.44 फीसदी और रिकवरी दर 95.86 प्रतिशत पहुंच गई है। साथ ही राहत की बात है कि 46 दिनों बाद सक्रिय मामलों की संख्या 23,094 रह गई है।
We have decided to extend COVID lockdown till June 7. Shops can now operate from 9 am to 3 pm. Shopkeepers must follow odd-even formula. Educational institutions will remain closed till June 15. Night curfew will continue from 10 pm to 5 am: Haryana CM Manohar Lal Khattar pic.twitter.com/wX3hQzEVF2
— ANI (@ANI) May 30, 2021